Advertisment

जब इस फेमस एक्ट्रेस को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना

एक रिपोर्ट के अनुसार, मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने कहा कि यह घटना एक साल पहले की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Maanvi Gagroo

मानवी गागरू( Photo Credit : फोटो- @maanvigagroo Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने एक भयावह कास्टिंग काउच के अपने अनुभव का खुलासा किया है. उसमें एक वेब सीरीज का निर्माता शामिल था. एक रिपोर्ट के अनुसार, मानवी गागरू (Maanvi Gagroo)  ने कहा कि यह घटना एक साल पहले की है. वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मानवी को वेब सीरीज में एक भूमिका के लिए प्रस्ताव के साथ निर्माता का फोन आया था. वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मानवी ने कहा, 'एक साल पहले मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया. उसने कहा था, 'हम एक वेब सीरीज कर रहे हैं और हम आपको कास्ट करना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-शहनाज के गाने 'भुला दूंगा' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, Twitter Trending बना #BhulaDungaHits50M

मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने मुझे बजट बताया और मैंने कहा, 'नहीं, यह बहुत कम है और हम बजट के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? मुझे स्क्रिप्ट सुनाओ. अगर मुझे कहानी में दिलचस्पी हुई और आप मुझे कास्ट करने में रुचि रखते हैं, तो हम पैसे, तारीखों और सभी के बारे में चर्चा कर सकते हैं.' फिर मैंने कहा, 'नहीं यह कम है.' इसके बाद ही उसने बजट तीन गुना कर दिया. उसने कहा, 'मैं तुम्हें इतना भी दे सकता हूं, लेकिन तुम्हें एक समझौता (कंप्रोमाइज) करना होगा.'

यह भी पढ़ें: Lockdown से घर में हो रहे हैं बोर तो देख सकते हैं बॉलीवुड की ये टॉप 10 फिल्में

इसके बाद मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने कहा, 'यह शब्द समझौता, मैंने सात आठ साल बाद सुना. अचानक पता नहीं मुझे क्या हुआ और मैं उस पर चिल्लाने लगी. मैंने उससे कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मैं पुलिस में तुम्हारी शिकायत करने जा रही हूं. मुझे बहुत गुस्सा आया था कि हैशटैगमीटू के दौर में भी ये सारी चीजें चल ही रही हैं.'

Source : IANS

Maanvi Gagroo
Advertisment
Advertisment
Advertisment