अब रहमान ने लगाए संगीन आरोप, बॉलीवुड ‘गैंग’ फैला रहा अफवाहें

संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा ‘गैंग’ है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
AR Rahman

अब ऑस्कर विजेता रहमान ने लगाए बॉलीवुड गैंग पर आरोप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा ‘गैंग’ है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है. रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में ‘इनसाइडर और आउटसाइडर’ को लेकर बहस छिड़ी हुई है. रेडियो मिर्ची के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ऑस्कर (Oscars) विजेता संगीत निर्देशक से हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई थी. इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में ‘अफवाह’ फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्मातओं के बीच ‘गलतफहमी’ पैदा हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  कोरोना काल में माधुरी दीक्षित को याद आए बीते दिन, साझा की मस्तीभरी फोटो

इसलिए नहीं मिल रहा ज्यादा काम
उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है. इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए.। उन्होंने मुझ से कहा, ‘सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाएं.’ संगीत निर्देशक ने कहा, ‘मैंने सुना और कहा-ठीक है, अब मैं समझा कि मुझे काम कम क्यों मिल रहा है और मेरे पास अच्छी फिल्में क्यों नहीं आ रही हैं.’

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर बोले- जब तक फिट और फार्म में हैं, धोनी को खेलते रहना चाहिए, क्योंकि...

आखिरी बार ‘दिल बेचारा’ में दिया संगीत
रहमान ने राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के लिए संगीत दिया है. यह फिल्म शुक्रवार को डिजdनी हॉटस्टार पर प्रसारित हुई. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है और इसमें संजना सांघी और सैफ अली खान हैं. संगीतकार ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों से वाकिफ हैं लेकिन ‘गैंग’ रास्ते में आ रहा है. रहमान ने कहा, ‘कम लोग मुझे काम करते देखना चाहते हैं लेकिन लोगों का एक ऐसा भी गैंग है जो ऐसा होने नहीं दे रहा है. खैर मेरा विश्वास भाग्य में है. मेरा मानना है कि सबकुछ ऊपरवाले के जरिए आता है. इसलिए मैं अपनी फिल्में और दूसरे काम कर रहा हूं, लेकिन आप सभी मेरे पास आ सकते हैं, आप अच्छी फिल्में बना रहे हैं और आपका मेरे यहां स्वागत है.’

Sushant Singh Rajput Ar Rahman Kangana Ranaut karan-johar bollywood nepotism
      
Advertisment