Advertisment

कोरोना काल में माधुरी दीक्षित को याद आए बीते दिन, साझा की मस्तीभरी फोटो

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया कि वह बैकस्टेज किए जाने वाली मस्ती को याद कर रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Madhuri Dixit

कोरोना काल में धक-धक गर्ल को याद आई बैकस्टेज मस्ती की( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन खूब मस्ती करती हैं, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया कि वह बैकस्टेज किए जाने वाली मस्ती को याद कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बूमरेंग पोस्ट साझा किया, जिसमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस में झूमती नजर आ रही हैं.

माधुरी ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'बैकस्टेज की सभी फन मिस कर रही हूं.' कोरोना वायरस महामारी में माधुरी ने खुद को व्यस्त रखने के लिए सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहीं, वह इस दौरान अपने फैंस का फोटो और वीडियो के माध्यम से मनोरंजन करती रहीं.

उन्होंने हाल ही में 'क्वारंटीन थॉट' साझा किया था, जिसमें उन्होंने 90 के दशक की फोटोशूट साझा की थीं, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'लाकर थोड़ी सी खुशी अपने चेहरे पर, हमने खुद को दूसरों से अलग बना लिया, लोग ढूंढ़ते रहे मुस्कुराने का कारण, हमने दूसरों की खुशी को अपना बना लिया.'

Source : IANS

Fun covid-19 Madhuri Dixit corona-virus Filmy News Backstage bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment