Advertisment

नोरा फतेही ने स्टेज पर किया धमाकेदार Belly Dance, आप भी देखें Video

बॉलीवुड में काफी कम समय में सबसे अच्छी डांसर के रूप में उभरी नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'कमरिया' और 'गर्मी' सांग में आइटम डॉस करके लोगों का दिल जीता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nora belly dance

नोरा फतेही डांस वीडियो( Photo Credit : फोटो- @norafatehi Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इंस्टाग्राम पर 1.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मौके पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस पल को साझा करते हुए माना कि उनकी जिंदगी बदल गई है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने लिखा, 'इस थ्रोबैक वीडियो के साथ 1.4 करोड़ फॉलोअर्स होने का जश्न मना रही हूं, जिसने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी. मिस इंडिया अवार्डस 2018 बेंगलुरू में मैंने इंप्रोमेप्टू सोलो परफार्मेस किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ और 'दिलबर' सांग में काम करने का मौका मिला.'

यह भी पढ़ें: फिल्म 'सरकार' के 15 साल हुए पूरे, अमिताभ बच्चन यादों में खोए

View this post on Instagram

Didn't even notice, no punches left to roll with, U got to keep me focused, U want it? Say so ✨💫 💅🏽👑

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने आगे कहा, 'मैंने अपने सोलो परफार्मेस की तैयारी नहीं की थी, मैंने स्पाट पर ही किया, मैंने सिर्फ संगीत को महसूस करते हुए किया. किस्मत से दिलबर वीडियो में मैंने वही ड्रेस पहना था. 1.4 करेाड़ के लिए धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें:  सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया या हुआ मर्डर, सब की जुबां पर सबसे बड़े तीन सवाल, जानिए यहां

बॉलीवुड में काफी कम समय में सबसे अच्छी डांसर के रूप में उभरी नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'कमरिया' और 'गर्मी' सांग में आइटम डॉस करके लोगों का दिल जीता है. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दिनों में नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खूब मनोरंजन कर रही हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो, डांस वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.

Source : IANS

Nora Fatehi
Advertisment
Advertisment
Advertisment