NMACC Day 2: एक फ्रेम में दो उमराव जान, बॉलीवुड का खूबसूरत मिलन

NMACC के दूसरे दिन भी बॉलीवुड का बोलबाला रहा. दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, टॉम हॉलैंड, जेंडाया, वरुण धवन, गिगी हदीद जैसी कई बड़ी हस्तियों ने अंबानी के कार्यक्रम की शान बढ़ाई.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
30293902

Rekha, Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya( Photo Credit : Social Media)

NMACC Day 2 : NMACC (Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre) के दूसरे दिन भी बॉलीवुड का बोलबाला रहा. दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, टॉम हॉलैंड, जेंडाया, वरुण धवन, गिगी हदीद जैसी कई बड़ी हस्तियों ने अंबानी के कार्यक्रम की शान बढ़ाई. अब दो दिनों के फैशन फेस्टिवल के बाद एनएमएसीसी इवेंट की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन सबके बीच, रेखा (Rekha) और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी लाडली आराध्या की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर चार चांद लगा रही हैं.जिन्हें और किसी ने नहीं बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने साझा किया है, जिसमें वो भी फ्रेस शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि मनीष ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'शानदार रात @nmacc.india #indiainfashion उत्सव और सुंदर और पसंदीदा #Rekhaji @aishwaryaraibachchan_arb और प्यारी #aarhadya … #love #weaves #classics @manishmalhotraworld के साथ.'

यह भी पढ़ें : Nora Fatehi: फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी पहुंची नोरा फतेही, बंदर ने दिया साथ 

मनीष मल्होत्रा पोस्ट -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

फैंस के रिएक्शन -

ऊपर की तस्वीरों में रेखा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरत बेटी आराध्या को गले लगाती नजर आ रही हैं. रेखा कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, मां-बेटी की जोड़ी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद शानदार लग रही हैं. जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई लोग बिना रिएक्शन दिए नहीं रहे पाए.

एक यूजर ने लिखा, 'मैंने ऐश्वर्या की बेटी को ज्यादातर इंडियन आउटफिट में देखा है, जो उन्हें औरों से बहुत अलग बनाता है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'दो उमराव जान... एक साथ...' एक अन्य यूजर ने कहा, 'रेखा कभी बूढ़ी नहीं होंगी.' लोगों के इस कमेंट्स से साफ पता चल रहा है कि वो इस खूबसूरत मिलन से काफी खुश हैं

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ की ऑटो सवारी, शेयर किया पोस्ट 

Rekha Rekha hugs Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai bachchan nmacc NMACC Day 2 Rekha with Aishwarya and Aaradhya
      
Advertisment