Priyanka Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ की ऑटो सवारी, शेयर किया पोस्ट 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बीते दो दिन बेहद खास रहे हैं. क्योंकि बीते दो दिन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का लॉन्च किया गया.

author-image
Divya Juyal
New Update
Priyanka Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ की ऑटो सवारी, शेयर किया पोस्ट 

Priyanka Chopra Post( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बीते दो दिन बेहद खास रहे हैं. क्योंकि बीते दो दिन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का लॉन्च किया गया. इस ग्रैंड लॉन्च में कई सारे सितारों ने शिरकत की. लेकिन सारे सितारों में लाइमलाइट प्रियंका ने छीन ली. एक्ट्रेस ने दोनों दिन अपने लुक्स से इंटरनेट पर आग लगा दी. साथ ही अब, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर ऑटो रिक्शा के साथ पोज देते हुए भी अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा ने NMACC गाला में पति निक जोनास के साथ अपनी 'डेट नाइट' मनाई. तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "डेट नाइट और एक ऑटो वाला इमोजी से… विद माय फोरएवर @निक जोनास के साथ."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

फोटोज में एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात करें तो, मल्टी कलर ड्रेस में एक्ट्रेस ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही थीं. अभिनेत्री ने रात के लिए अपने लुक के बारे में बात की और कहा, "मुझे पता था कि मैं एक आधुनिक मोड़ के साथ एक अपसाइकल विंटेज लुक पहनना चाहती थी! इसलिए मेरा पहनावा पूर्व और पश्चिम का एक समामेलन था! मेरी तरह." एक्ट्रेस ने आगे लिखा , "यह खूबसूरत पोशाक 65 साल पुराने फैब्रिक का उपयोग करके बनाई गई थी. चांदी के धागों वाली विंटेज बनारसी पटोला (ब्रोकेड) साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग. इसे इकत बुनाई के नौ रंगों को प्रतिबिंबित करने के लिए एक सेक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें ब्रोकेड सेट होता है."

इसके अलावा, उन्होंने NMACC के पीछे की टीम को बधाई भी दी. एक्ट्रेस ने कहा , "#NitaAmbani और @_iiishmagish को @nmacc.india पर भारतीय फैशन के इतिहास की एक अविश्वसनीय प्रदर्शनी बनाने के लिए बधाई! इस उत्कृष्ट स्थान और भारतीय कला और डिजाइन को बढ़ावा देने की क्षमता पर गर्व है."

यह भी पढ़ें - Nora Fatehi: फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी पहुंची नोरा फतेही, बंदर ने दिया साथ 

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र को आधिकारिक तौर पर 31 मार्च को एक ग्रैंड टू-डे इवेंट में लॉन्च किया गया था. करीना कपूर से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya तक कई सेलेब्स ने स्टाइल में एंट्री मारी थी. 

Priyanka Chopra nmacc Entertainment News news-nation nick jonas Priyanka Chopra-Nick Jonas Priyanka Chopra Post Salman Khan at Nita Mukesh Ambani Cultural Centre news nation tv bollywood Bollywood News
      
Advertisment