NMACC : अनुपम खेर ने शेयर की अंदर की झलक, इवेंट के पहले गेस्ट थे एक्टर

अनुपम खेर (Anupam Kher)सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्ट साझा की है. दरअसल, एक्टर ने NMACC की झलक शेयर की है, जहां वो बीते दिन शामिल हए थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
artical  1

Anupam Kher( Photo Credit : Social Media)

अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्ट साझा की है. दरअसल, एक्टर ने NMACC की झलक शेयर की है, जहां वो बीते दिन शामिल हए थे. इस इवेंट में कई दिग्गज सेलेब्स नजर आए, जिनमें से एक अनुपम खेर हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर NMACC के अंदर की एक झलक साझा की, और इसके साथा ये खुलासा भी किया कि वे कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने वाले पहले अतिथि थे. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई के बीचोबीच क्या शानदार सांस्कृतिक केंद्र बनाया है! निस्संदेह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक. नव निर्मित सभागार में प्रवेश करने वाले पहले अतिथि होने पर बहुत गर्व है! और मेरे दोस्त # फिरोज अब्बास खान द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित सभ्यता टू नेशन के उद्घाटन शो में भाग लें. जय हो…'

Advertisment

यह भी पढ़ें : Celeb Education : इतनी पढ़ी लिखी हैं भोजपुरी एक्ट्रेसेस, जानें अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी की एजुकेशन

अनुपम खेर पोस्ट -

वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) को NMACC के अंदर की झलक दिखाते हुए देखा जा सकता है. उस दौरान एक्टर ये भी कहते हुए नजर आते हैं कि, 'दुनिया के किसी भी सांस्कृतिक केंद्र से इसका मुकाबला हो सकता है, बल्की मैं तो कहूंगा और भी बेहतर है उनसे मैं कहूंगा कि यह उनसे भी बेहतर है.'

NMACC (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का उद्घाटन शुक्रवार को स्टार-स्टडेड इवेंट के साथ किया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, सलमान खान, आर्यन खान, सुहाना खान, जैसे स्टार्स शामिल हुए. हर किसी का लुक देखने लायक था. 

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar ने चुरा लिया था हुमा कुरैशी का फोन, सबको मैसेज किया - मुझसे शादी करलो

nmacc nita ambani Mukesh Ambani nita mukesh ambani cultural centre Anupam Kher
      
Advertisment