Advertisment

Priyanka-Nick Date : जमाने की नजरों से दूर छिपते -छिपाते डेट पर निकले निक और प्रियंका, तस्वीरें वायरल

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में अपने निक जोनस (Nick Jonas)के साथ डेट पर निकली हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
b93b2cd9 877c 4e3e a661 ebfb6f81daf7

Priyanka-Nick( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक शानदार एक्ट्रेस हैं. वो अपनी बिजी लाइफ में  भी अपने परिवार को समय देना नहीं भूलती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ डेट पर एंजॉय करते हुए देखा गया है. सामने आई तस्वीर में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. फोटो में आप देख सकते हैं कि पीसी ने ऑलिव ग्रीन क्रॉप टॉप और पेंसिल स्कर्ट वियर की है. वहीं निक ने रेड कलर की शर्ट के साथ बेलबॉटम पैंट वियर की है. कपल की यह तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर की गई हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

फोटोज वायरल -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar At Badrinath: हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, देखें वीडियो 

पर्सनल लाइफ पर बात - 

आपको बता दें कि हाल ही में, प्रियंका ने एक खास बातचीत के दौरान अपने निजी जीवन के बारे में बात की, जब इस खास बातचीत में प्रियंका से पूछा गया कि उनके पति निक जोनस उन सभी लड़कों से कैसे अलग हैं जिन्हें उन्होंने पहले डेट किया है ? इसका जवाब देते हुए सिटाडेल फेम ने कहा कि, 'वो जो भी शो करती हैं या जब भी वो रेड कार्पेट पर चलती हैं तो वो सबसे ज्यादा एक्साइटेड होते हैं. वो एक तरफ हट जाएंगे और मेरी तस्वीरें लेने देंगे. '

 प्रियंका ने आगे कहा, 'यही तो आप चाहते हैं. आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपका चैंपियन बने. आप नहीं चाहते कि आपका पार्टनर आपसे इनसिक्योर हो. मैं एक अल्फा लड़की हूं, मैं एक महत्वाकांक्षी लड़की हूं. मुझे इससे कोई शर्म नहीं है. मैंने अपना करियर अपने दम पर  पर बनाया है.' उन्होंने ये भी कहा कि 'आप ऐसे लड़के के साथ नहीं रहना चाहते जो आपकी चमक को कम कर दे.' 

यह भी पढ़ें : IIFA 2023: आलिया भट्ट के नाना की बिगड़ी तबियत, तो आईफा नहीं जा पाईं एक्ट्रेस

singer-actor Nick Jonas Priyanka-Nick Date Priyanka-Nick news Priyanka Chopra Priyanka-Nick date pic viral Priyanka-Nick Jonas date
Advertisment
Advertisment
Advertisment