PHOTO: नेहा कक्कड़ ने हनीमून के खूबसूरत लम्हों को फैंस के साथ किया शेयर

इन तस्वीरों में नेहा ने अपने हनीमून की यादों को संजोया है. किसी तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत रोमांटिक पलों को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में दोनों की मस्ती नजर आ रही है

इन तस्वीरों में नेहा ने अपने हनीमून की यादों को संजोया है. किसी तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत रोमांटिक पलों को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में दोनों की मस्ती नजर आ रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
neha kakkar

नेहा कक्कड़ के हनीमून की फोटो( Photo Credit : फोटो- @nehakakkar Instagram)

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) इन दिनों दुबई में अपना हनीमून मना रहे हैं. हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर फैंसे के साथ अपनी हनीमून डायरीज शेयर की है. इन तस्वीरों में नेहा ने अपने हनीमून की यादों को संजोया है. किसी तस्वीर में नेहा और रोमांटिक पलों को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में दोनों की मस्ती नजर आ रही है. नेहा ने अपने कैमरे में दुबई के खूबसूरत नजारों को भी बखूबी कैप्चर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने सिर पर तलवार रखकर किया बेली डांस, देखें हैरान कर देने वाला Video

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हनीमून डायरीज.' नेहा और रोहनप्रीत की हनीमून की तस्वीरें देखकर फैंस इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नेहा दीदी और रोहन जीजू आप दोनों ही मेरे फेवरेट हो.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल है.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: छठ पर्व पर सुनें ये गाने, त्योहार का उत्साह हो जाएगा दोगुना

टोनी कक्कड़ भी अपनी बहन नेहा की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट करते हए लिखा, 'ओए होए कितने सुंदर हैं...' बता दें कि न्यूलीमैरिड कपल नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने हनीमून के कई हसीन पल तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस के साथ शेयर किए हैं. नेहा कक्कड़ की शादी की तस्वीरें हों या हनीमून की सभी में ये जोड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा है. दोनों ने अक्टूबर के महीने में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई थी. शादी से पहले  नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत का एक रोमांटिक गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Neha kakkar photo Neha Kakkar
Advertisment