VIDEO: छठ पर्व पर सुनें ये गाने, त्योहार का उत्साह हो जाएगा दोगुना
गानों के जरिए भी लोग छठी मईया को याद करते हैं इस महापर्व पर कई गाने बने हैं, जिन्हें लोग सुनना पसंद करते हैं. हम आपके लिए छठ (Chhath Songs) के कुछ लाए हैं जिनको सुनकर आप भी भक्ति से रस में डूब जाएंगे
छठ पर्व के मशहूर गाने( Photo Credit : फोटो- @Ytube Videos Youtube video grab)
बिहार समेत पूरे देश में छठ (Chhath 2020) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप का असर छठ महापर्व पर भी देखने को मिलेगा. सूर्य उपासना के बाद नहाय खाय के साथ छठ का व्रत कल से शुरू हो रहा है. औरतें छठी मईया का व्रत संतान की रक्षा के लिए रखती हैं. इस व्रत की शुरुआत नहाय खाय से होती है, इसके बाद खरना होता है और तीसरे दिन छठ पर्व का प्रसाद तैयार बनाया जाता है. छठ महापर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य की आराधना की जाती है.
Advertisment
गानों के जरिए भी लोग छठी मईया को याद करते हैं इस महापर्व पर कई गाने बने हैं, जिन्हें लोग सुनना पसंद करते हैं. हम आपके लिए छठ (Chhath Songs) के कुछ लाए हैं जिनको सुनकर आप भी भक्ति से रस में डूब जाएंगे.