Advertisment

Video : Ranbir- Alia के पेरेंट्स बनने पर Neetu Kapoor ने जताई खुशी, लेकिन लोगों ने बताया- 'फेक'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते दिनों नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. जिसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
neetu kapoor alia bhatt baby girl

Neetu Kapoor on Ranbir Kapoor and Alia Bhatt baby girl( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते दिनों नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. जिसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है. लेकिन इस बीच जब देर रात दादी नीतू कपूर अस्पताल से निकली, तो उनसे बच्ची को लेकर कुछ सवाल किए गए. इस दौरान एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुश दिखाई दी. उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी. लेकिन नीतू कपूर की ये खुशी लोगों को नकली लग रही है. ऐसे में उन्होंने इसे दिखावा करार दिया है. 

यह भी पढ़ें- Post : मां Soni Razdan को समझने में Alia Bhatt को लग गए 29 साल, खुद किया जाहिर

वीडियो अलग-अलग पैपराजी के पेज से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रे ब्लू कलर के सूट में अपनी कार के पास खड़ी दिख रहीं हैं. पैपराजी सवाल करते हैं, 'आपके घर लक्ष्मी आयी है, तो आप क्या कहना चाहोगे?' जिस पर नीतू जवाब देती हैं, 'मैं क्या कहना चाहूंगी, बहुत खुश हूं.' इसके साथ ही एक सवाल आता है कि बेबी किस पर गई है, आलिया या रणबीर? जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि 'अभी काफी छोटी है, आज ही हुई है. ऐसे में कैसे बता सकते हैं कि किस पर गई है.'

वहीं, नीतू कपूर एक्ट्रेस आलिया के स्वास्थ्य के बारे में भी बताती हैं. एक्ट्रेस से सवाल किया जाता है, 'आलिया कैसी हैं?' जिसके जवाब में वो बताती हैं, 'एकदम फर्स्ट क्लास.' नीतू कपूर के मुंह से जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ्य होने की खबर सुनकर उनके फैंस तो बेहद खुश हैं. लेकिन इसके साथ ही कुछ नेटिजन्स ने नेगेटिव कमेंट्स भी किए हैं 

यह भी पढ़ें- Statement : Alia Bhatt जब अपने ही मन से खेल रही थीं 'खतरनाक' खेल, पहुंच सकता था नुकसान!

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लग रहा है कि ये खुश नहीं हैं दिल से'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'ये बस खुश दिखने की कोशिश कर रहीं हैं.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'किस पर गई है ये मत पूछो, ये पूछो कि इतनी जल्दी कैसे हो गई.' बधाई वाले कमेंट्स के साथ ऐसी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.

HIGHLIGHTS

  • आलिया की डिलिवरी के बाद देर रात स्पॉट हुईं नीतू
  • पैप्स के सामने जताई खुशी
  • लेकिन नेटिजन्स ने कर डाले नेगेटिव कमेंट्स

Source : News Nation Bureau

Neetu Kapoor on Ranbir Kapoor and Alia Bhatt baby girl Alia Bhatt baby Ranbir Kapoor baby Neetu Kapoor Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment