/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/15/arjun-rampal-ncb-summons-33.jpg)
अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने भेजा समन( Photo Credit : फोटो- @rampal72 Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने समन भेजा है. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अर्जुन को 16 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी एनसीबी (NCB) अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नवंबर के महीने में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी भी की थी.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: बाबुल सुप्रियो के जन्मदिन पर सुनें उनके ये Top 5 Songs
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के घर हुई छापेमारी में एनसीबी ने रामपाल के ड्राइवर से पूछताछ करने के अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे. वहीं इससे पहले 19 अक्टूबर को रामपाल की दक्षिण अफ्रीकी मूल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: कंगना ने ऋतिक रोशन को सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- कब तक रोएगा...
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बीते दिनों मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों ने गांजा लेने की बात स्वीकारी थी. भारती सिंह और उनके हर्ष को मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से बेल मिल चुकी है. वहीं अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो एक्टर मानव कौल के साथ मिस्ट्री फ्लिक फिल्म 'नेल पॉलिश' में नजर आएंगे. फिल्म में राजित कपूर और आनंद तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं फिल्म 'नेल पॉलिश' बग्स भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित है.
Source : Mohit Raj Dubey