Birthday Special: बाबुल सुप्रियो के जन्मदिन पर सुनें उनके ये Top 5 Songs

बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo Songs) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. हम आपके लिए बाबुल के टॉप 5 गानों की लिस्ट लेकर आए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Babul Supriyo

बाबुल सुप्रियो के मशहूर गाने( Photo Credit : फोटो- @infinitesoulpdl Instagram)

Babul Supriyo Birthday: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 15 दिसंबर 1970 को जन्में बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) एक्टर, प्लेबैक सिंगर और टीवी होस्ट भी रह चुके हैं. बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनीति जगत के सितारे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo Songs) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. हम आपके लिए बाबुल के टॉप 5 गानों की लिस्ट लेकर आए हैं...

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंगना ने ऋतिक रोशन को सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- कब तक रोएगा...

फिल्म- कहो ना प्यार है
गाना- दिल ने दिल को पुकारा

फिल्म- हैलो ब्रदर
गाना- हटा सावन की घटा

फिल्म- सात रंग के सपने
गाना- आती है तो चल

फिल्म- हम तुम
गाना- हम तुम

फिल्म- खोया खोया चांद
गाना- खोया खोया चांद

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस वीजे चित्रा के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने भले ही इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बना ली है मगर उनके गाने आज भी लोगों को काफी पसंद हैं. बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के मन में राजनीति के प्रति भी आकर्षण था और यही आकर्षण उन्हें राजनीति के मैदान में खींच लाया. पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद बाबुल सुप्रियो अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने 2 शादियां की हैं. बाबुल ने पहली पत्नी से तलाक होने के बाद एयर होस्टेस रचना शर्मा से दूसरी शादी की है.

Source : News Nation Bureau

babul supriyo songs babul supriyo Babul supriyo birthday
      
Advertisment