रोल देने के बहाने साजिद खान ने रखी थी कपड़े उतारने की शर्त, इस मॉडल का बड़ा आरोप
फेमस मॉडल पाउला (Paula) ने डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. मॉडल पाउला (Paula) का कहना है कि जब वह 17 साल की थीं तो रोल देने के बदले साजिद खान ने अपने सामने कपड़े उतारने की शर्त रखी थी
मॉडल पाउला ने साजिद खान पर लगाया शोषण का आरोप( Photo Credit : फोटो- @paulaa__official Instagram)
साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों पर शोषण के आरोप लगे थे. इसमें फेमस फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) का नाम भी शामिल था. वहीं एक बार फिर साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगा है. फेमस मॉडल पाउला (Paula) ने डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. मॉडल पाउला (Paula) का कहना है कि जब वह 17 साल की थीं तो रोल देने के बदले साजिद खान ने अपने सामने कपड़े उतारने की शर्त रखी थी.
A post shared by Dimple paul (@paulaa__official) on
पाउला (Paula) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, 'वह मुझसे गंदी बातें करता था. वह मुझे छूने की कोशिश करता था. मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मुझे आने वाली फिल्म 'हाउसफुल' में रोल दे सके. भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है.' पाउला (Paula) ने आगे लिखा, 'मैं हिम्मत नहीं दिखा सकी क्योंकि अन्य कलाकारों की तरह मेरा कोई गॉड फादर नहीं है. अब मैं अपने माता पिता के साथ नहीं हूं. मैं अपने लिए कमा रही हूं. मैं हिम्मत दिखा सकती हूं और बताना चाहती हूं कि जब मैं 17 साल की थी साजिद खान ने मेरा शोषण किया था.'
पाउला ने लिखा, ' मैं यहां किसी के कहने पर अब नहीं आई हूं. मुझे बस एहसास हुआ कि यह मुझ पर कितनी बुरी तरह से असर डालता है. तब मैं एक बच्ची थी और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका. उसे जेल में होना चाहिए. ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी. अब मैं नहीं रुकने वाली नहीं हूं. गलत होता अगर मैं इस पर नहीं बोलती.'