मलाइका ने कमर मटकाकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी हॉट अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनका गजब का अंदाज़ देखने को मिल रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
245166871 610499210362350 3133444687258378717 n

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वीडियो में दिखाया जबरदस्त अंदाज़( Photo Credit : News Nation)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिल्मों से दूर है. हालांकि, उनका जलवा टीवी शो में जरूर देखने को मिल रहा है. मलाइका एक साथ दो-दो प्रोजेक्ट्स में नज़र आ रही हैं. वो 'एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर'  शो में बतौर जज नज़र आ रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'इंडियाज बेस्ट डांसर शो' भी जज कर रही हैं. इस बीच उनके मस्ती भरे वीडियोज भी सामने आते रहते हैं, जिन्हें वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. आज हम उनके एक पोस्ट पर बात करने वाले हैं, जिसमें उनका बिल्कुल अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. 

Advertisment

मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो देसी अंदाज़ में ट्वर्किंग करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में मलाइका का अंदाज़ फैंस को खूब भा रहा है. आगे बढ़ने से पहले आप भी देखें वीडियो-

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आपको बता दें कि मलाइका लंबे समय से शो को जज करती आ रही हैं. वह 2005 के मध्य में शुरू हुए शो 'नच बलिए' में जज के तौर पर नज़र आई थी. इसके अलावा वो 'नच बलिए 2' की भी जज रही, जो साल 2006 के आखिर में प्रसारित हुआ था. इस दौरान उन्होंने शो में कई आइटम नंबर पर भी परफॉर्म किया था, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद भी किया. वहीं, स्टार वन के डांस शो 'जरा नचके दिखा' में भी मलाइका को बतौर जज देखा गया. उन्होंने 2010 में शो 'झलक दिखला जा' में जज की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के जज पैनल में भी अहम भूमिका निभाती हैं.

यह भी पढ़ें-

स्क्विड गेम की कहानी दिल छू लेगी, कमाई में तोड़ रही है रिकॉर्ड

इन एक्ट्रेसेस का रहा दर्दनाक बचपन, इस तरह किया खुद का बचाव

वहीं, बात करें मलाइका के वर्कफ्रंट की, तो मलाइका फिलहाल 'एमटीवी सुपमॉडल ऑफ द ईयर' जज कर रही हैं. एक्ट्रेस के साथ अनुषा दांडेकर और मिलिंद सोमन नज़र आ रहे हैं. वहीं. 'इंडियाज बेस्ट डांसर' शो के दूसरे सीजन को भी मलाइका ने जज करना शुरू कर दिया है. इस शो में गीता कपूर और टेरेंस लुईस मलाइका के साथ जज की सीट पर नज़र आएंगे.

ये तो बात हो गई मलाइका के वर्कफ्रंट की, अब बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर कई जगह स्पॉट किए जाते हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Source : News Nation Bureau

#MalaikaAroraViralVideo #MalaikaDanceVideo #MalaikaAroraLatestPhoto MalaikaArora
      
Advertisment