फिल्म इंडस्ट्री के लिए लॉकडाउन बड़ा झटका, युग 'परिवर्तन' काल होगा यह; बोले सुभाष घई

लॉकडाउन ने उद्योग धंधों को चौपट कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. दिग्गज फिल्मकार सुभाष घई (subhash ghai)को भी ऐसा लगता है.

लॉकडाउन ने उद्योग धंधों को चौपट कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. दिग्गज फिल्मकार सुभाष घई (subhash ghai)को भी ऐसा लगता है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
subhash ghai

सुभाष घई( Photo Credit : फाइल फोटो)

लॉकडाउन ने उद्योग धंधों को चौपट कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. दिग्गज फिल्मकार सुभाष घई (subhash ghai)को भी ऐसा लगता है. उनका मानना है कि देश में लागू लॉकडाउन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने आईएएनएस लाइफ से कहा कि किसी भी अन्य उद्योग की तरह बॉलीवुड को भी फिल्मों का निर्माण करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, 'अन्य उद्योगों की तरह, फिल्म उद्योग को भी बड़े और छोटे पर्दे के लिए फिल्मों के निर्माण में नए बदलावों के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद भी स्थिति वेट एंड वाच वाली होगी. यह हमारे लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन हम मिलकर इसका मुकाबला करेंगे. हम सिनेमाघरों के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे हैं, हम फिल्मों को फिर से रिलीज करेंगे.

हालांकि, 'कर्ज' के निर्देशक का मानना है कि वैश्विक महामारी से लड़ने के इस समय के बाद दुनिया पहले के मुकाबले बेहतर बन जाएगी.

इसे भी पढ़ें:सोनू सूद खुद भी कभी खाली हाथ आए थे मुंबई, इसलिए समझते हैं प्रवासियों का दर्द

'शोमैन ऑफ इंडिया' ने कहा, 'मेरा भरोसा करें, यह बेहतर ज्ञान, अनुशासन, क्रिएटिव, सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक प्लेटफार्मो में साल 2024 तक नयापन लेकर आएगा, इसके साथ एक बेहतर दुनिया होगी. इस दौरान होने वाला परिवर्तन नए विवाद लेकर आएगा, दुनिया में अराजकता संघर्ष और भ्रम पैदा कर सकता है, लेकिन आखिरकार यह बेहतर दुनिया के लिए व्यवस्थित होगा. यह 'युग परिवर्तन' काल होगा.'

और पढ़ें:'एक्शन आइकन' बनना चाहती हैं जैकलीन फर्नांडिस, बॉलीवुड में पूरे किए 11 साल

मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल (एमईएससी) के अध्यक्ष घई एमईएसी की एक पहल विद्यावान पर एक वेबिनार की मेजबानी कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य अनौपचारिक व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करना है.

Source : IANS/News Nation Bureau

lockdown Subhash Ghai film industry
      
Advertisment