Advertisment

Sushant Singh Rajput Birthday : Sara Ali Khan ने कुछ इस तरह मनाई SSR की बर्थ एनिवर्सरी, स्वर्ग से सुशांत हो रहे होंगे खुश

सुशांत सिंह राजपूत...जिन्हें इस दुनिया से गए काफी समय हो गया है, लेकिन उन्हें भूला पाना उनके चाहनेवालों के लिए बेहद मुश्किल है. आज दिवंगत सुशांत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Sara Ali Khan sushant singh rajput

Sushant Singh Rajput Birth anniversary( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sushant Singh Rajput Birthday : सुशांत सिंह राजपूत...जिन्हें इस दुनिया से गए काफी समय हो गया है, लेकिन उन्हें भूला पाना उनके चाहनेवालों के लिए बेहद मुश्किल है. आज दिवंगत सुशांत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके परिवार और रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत तमाम लोगों ने उन्हें तरह-तरह से याद किया. लेकिन आज सुशांत से जुड़े इस खास दिन पर सारा अली खान ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. सुशांत का जन्मदिन मनाने का सारा का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया.

यह भी पढ़ें- Sara ने इस फिल्म की शूटिंग की खत्म, देश के नाम करने वाली हैं बड़ा काम

आपको बता दें कि सारा दिवंगत सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एनजीओ पहुंची. जहां उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के साथ केक काटकर सुशांत का जन्मदिन मनाया. इस दौरान का वीडियो भी सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसे शेयर करने के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुशांत. मुझे पता है कि दूसरे लोगों की मुस्कान तुम्हारे लिए क्या मायने रखती है. और जब तुम उगते हुए चांद के बगल में बैठकर हमें देख रहे हो, मुझे उम्मीद है कि हमने आज भी तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट लाई होगी. शाइन ऑन. जय भोलेनाथ. आज का दिन को इतना खास बनाने के लिए @sunilarora_ @balashart को धन्यवाद. आप जैसे लोग दुनिया को एक बेहतर, सुरक्षित, खुशहाल जगह बनाते हैं. आप जो कर रहे हैं, उसे फैलाते रहें.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा की इस पोस्ट पर अब तक ढेर सारे लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं. जहां कुछ लोगों ने बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आसमान में तारे की तरह चमकते सुशांत को विश किया. जबकि कई लोग उन्हें याद कर भावुक हो गए. 

यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan लंच डेट पर निकलीं, पार्टनर है 'समवन स्पेशल'

आपको बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान एक साथ 2018 में आयी फिल्म 'केदारनाथ' में दिख चुके हैं. जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. सुशांत और सारा की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आयी थी. इस दौरान सुशांत के साथ सारा की कई खूबसूरत यादें हैं. वो अक्सर सुशांत को याद करती रहती हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर दिखा सारा का ये अंदाज
  • एनजीओ पहुंच बच्चों के साथ काटा केक
  • एक्ट्रेस ने की स्वर्ग में बैठे सुशांत को खुश करने की कोशिश
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary Sushant Singh Rajput Birthday Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Sara Ali Khan bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment