बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) इस साल 19 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में तब्बू (Tabu) अहम किरदार निभा रही है. ये फिल्म अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) स्टारर डायरेक्टर प्रियदर्शन ( Priyadarshan) की सुपरहिट फिल्म भूलभुलैया ( Bhool Bhulaiyaa) की सीक्वल है. फिल्म भूलभुलैया ( Bhool Bhulaiyaa) में अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: 'Bigg Boss 14' में हारकर भी जीत गए हैं राहुल वैद्य, फैंस से मिल रहा बेशुमार प्यार
डायरेक्टर अनीस बज्मी ( Anees Bazmee) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) पहले 31 जुलाई 2020 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिजीड डेट टाल दी गई थी. बीते दिनों खबर आई थी कि भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस ने फिल्म के स्टार्स को शूटिंग शुरू करने के लिए बुलावा भेजा था, लेकिन तब्बू ने सेट पर आने से मना कर दिया था. कहा जा रहा था कि तब्बू ने यह कह कर आने से मना कर दिया है कि वह अभी कोरोना काल में खुद को अच्छा फील नहीं कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: छोटे भाई और मम्मी करीना से मिलने पहुंचे तैमूर अली खान, Video हुआ वायरल
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की बात करें तो कोरोना के कारण काफी दिन घर में बिताने के बाद उन्होंने राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) की शूटिंग शुरू कर दी है. खबरों की माने तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)केवल 12 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और अब मेकर्स इसे जल्द से जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज करेंगे.
वहीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बारे में बात करें तो आखिरी बार कियारा फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित 'लक्ष्मी बॉम्ब' साल 2011 में आई तमिल हिट फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की रीमेक थी. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. वहीं तब्बू की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किशोर देव आनंद की 1985 में रिलीज 'हम नौजवान' से की थी. तब्बू (Tabu) ने 'माचिस' (2001) और 'चांदनी बार' (2001) के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. बीते सालों में तब्बू (Tabu) 'हैदर', 'मकबूल', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमशेक', 'आस्तित्व', 'हेराफेरी', 'चीनी कम', 'विरासत', 'अंधाधुन' सहित कई फिल्मों में नजर आईं.
HIGHLIGHTS
- फिल्म 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
- फिल्म में तब्बू अहम किरदार निभा रही हैं
- फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म भूलभुलैया की सीक्वल है
Source : News Nation Bureau