बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) साल के आखिरी लम्हों को फुर्सत में गुजार रही हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग प्यारी सी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें करीना परिवार संग इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने पति व अभिनेता सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ बिस्तर पर बैठे-बैठे फोटोग्राफी करती दिखाई दे रही हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने इसके कैप्शन में लिखा, 'साल के आखिरी क्षणों को आराम करते हुए बिता रही हूं और साथ ही मैं इन लड़कों को साल 2020 के परफेक्ट तस्वीर खींचने के लिए फोर्स भी कर रही हूं. मेरी जिंदगी के इन दो कीमती इंसानों के बिना यह साल मेरे लिए संभव नहीं हो पाता. दोस्तों, हम एक नई शुरूआत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. सुरक्षित रहिए. हमारी ओर से आपको प्यार और उम्मीद. हम आप सभी से प्यार करते हैं. नया साल मुबारक हो.'
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना ने साल 2012 में शादी की थी और साल 2016 में करीना ने अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म दिया था. करीना अभी दूसरी दफा मां बनने वाली हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों की तस्वीरें अक्सर साझा करती रहती है. करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रग्नेंसी के दौरान उन्होंने एक्टर आमिर खान के साथ अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. आखिरी बार करीना दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं.