करीना कपूर के छोटे बेटे का नाम आया सामने! तैमूर को लेकर हुई थीं ट्रोल

करीना-सैफ (Kareena-Saif) ने तैमूर के नाम का खुलासा जन्म के साथ ही कर दिया गया था और छोटे नवाब की तो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब जाकर तैमूर (Taimur Ali Khan) के छोटे भाई का नाम फैन्स के सामने आया है.

करीना-सैफ (Kareena-Saif) ने तैमूर के नाम का खुलासा जन्म के साथ ही कर दिया गया था और छोटे नवाब की तो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब जाकर तैमूर (Taimur Ali Khan) के छोटे भाई का नाम फैन्स के सामने आया है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan( Photo Credit : फोटो- @kareenakapoorkhan Instagram)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. शुरू में कुछ दिनों तक तो करीना और सैफ ने दूसरे बेटे को सभी की नजरों से छिपा कर रखा, लेकिन फिर उन्होंने अपने फैन्स को उसकी झलक दिखाई. जिसके बाद से अभी तक फैन्स छोटे नवाब का नाम जानना चाह रहे थे, फैन्स का ये इंतजार भी खत्म हो गया है. हालांकि करीना-सैफ (Kareena-Saif) ने तैमूर के नाम का खुलासा जन्म के साथ ही कर दिया गया था और छोटे नवाब की तो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब जाकर तैमूर (Taimur Ali Khan) के छोटे भाई का नाम फैन्स के सामने आया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सलमान की दुल्हन बनने वाली थीं संगीता बिजलानी, कार्ड छपने के बाद इस वजह से टूटी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना और सैफ, छोटे बेटे के नाम पर काफी विचार कर रहे हैं. अभी जो नाम सामने आया है उसके हिसाब से दोनों ने फिलहाल के लिए बेटा का नाम जेह रखा गया है. बता दें कि अभी तक नाम को लेकर करीना और सैफ की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है. जेह के अलावा भी एक नाम और सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सैफ अपने पिता का नाम छोटे बेटे को देना चाहते हैं. वह पिता मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर छोटे बेटे का नाम भी मंसूर रखना चाहते हैं. अब सैफ और करीना ने बेटे का क्या नाम फाइनल किया है इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें- फिल्म 'अतरंगी रे' के दिनों को याद कर रही हैं सारा अली खान, शेयर की ये Photo

वहीं डिलीवरी से पहले करीना से जब पूछा गया था कि वो अपने आने वाले बच्‍चे का क्‍या नाम रखने वाली हैं, तो करीना ने कहा था कि पिछली बार नामकरण को लेकर उन्‍हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. इसलिए इस बार उन्‍होंने कोई नाम पहले से सोच कर नहीं रखा है. डिलीवरी होने के बाद ही, वो सोचेंगी कि बच्‍चे का क्‍या नाम रखना है. करीना और सैफ के लिए छोटे बेटे का नाम रखना वैसे भी बहुत मुश्किल हो रहा है क्‍योंकि उन्‍हें पिछली बार बेटे को 'तैमूर' नाम देने पर लोगों की बहुत नफरत झेलनी पड़ी थी. शायद यही वजह है कि इस बार सैफ और करीना बेटे के नामकरण में इतना समय लगा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी थीं करीना
  • करीना कपूर के छोटे बेटे का नाम सामने आया
  • तैमूर को लेकर काफी ट्रोल हुए थे सैफ-करीना
Kareena Kapoor Khan Younger Son Taimur Ali Khan Kareena Kapoor Khan-Saif Ali Khan Taimur Ali Khan Brother kareena kapoor khan Kareena Kapoor Khan Second Baby Kareena Kapoor Khan Second Baby Name
Advertisment