वरुण के 'रील फादर' करण जौहर का अंदाज, शादी पर बोले लड़का बड़ा हो गया

बॉलीवुड में वरुण की एंट्री करवाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस खास मौके पर वरुण धवन (Varun Dhawan)  को स्पेशल अंदाज में इमोशनल पोस्ट के साथ शादी की बधाई दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
karan johar

वरुण की शादी पर करण जौहर का इमोशनल पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @karanjohar Instagram)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स वरुण को शादी की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड में वरुण की एंट्री करवाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस खास मौके पर वरुण धवन (Varun Dhawan)  को स्पेशल अंदाज में इमोशनल पोस्ट के साथ शादी की बधाई दी है. वरुण और नताशा की शादी मुंबई के अलीबाग के The Mansion House में हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मालदीव में दिखा सारा अली खान का ग्लैमरस अंदाज, Photo हुई वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर (Karan Johar) ने वरुण को शादी की बधाई देते हुए लिखा, 'मैं जैसे-जैसे पोस्ट लिखता जा रहा हूं, मेरा मन बहुत तरह की मिले-जुले इमोशंस और यादों से भरता जा रहा है. मुझे अभी भी याद है गोवा में इस बच्चे से मेरी मुलाकात, लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो बाहर आने के लिए तड़प रहा था. कुछ सालों बाद वो मेरी फिल्म MNIK(माई नेम इज खान) में मेरा अस‍िस्टेंट था. मैंने चुपचाप उसकी ईमानदारी देखी और लोगों को हंसाने की काबिलियत. जब पहली बार वो मेरे लिए कैमरे के सामने आया तो मेरे अंदर अपने आप ही उसके लिए सुरक्षा भावना वाला प्यार और परवाह आई...एक पेरेंट के किरदार की तरह.'

यह भी पढ़ें: 51वें साल में जेनिफर ने बताया 30 की उम्र का वो राज जिसे नहीं जानते आप

पोस्ट में करण जौहर आगे लिखते हैं. 'वही एहसास आज दोबारा मुझे हुआ जब मैंने उसे उसके प्यार के साथ अग्न‍ि के फेरे लेते हुए देखा. मेरा लड़का बड़ा हो गया है और जिंदगी की इस खूबसूरत फेज के लिए तैयार है. बधाई हो मेरे प्यारों नताशा और वरुण! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा रहेगा... बहुत सारा प्यार.'

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने करण जौहर की फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था. वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा अली खान के साथ उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' ओटीटी पर रिलीज हुई है.

Source : News Nation Bureau

Varun dhawan marriage Varun Dhawan varun dhawan and natasha dalal karan-johar
      
Advertisment