ड्रग्स पार्टी के आरोप से तिलमिलाए करण जौहर, देर से दी ये सफाई

क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) के हिरासत में जाने के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में आधिकारिक बयान जारी किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
karan johar

करण जौहर ने ड्रग्स के आरोपों पर जारी किया बयान( Photo Credit : फोटो- @karanjohar Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में जांच के दौरान सामने आये ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रडार पर बॉलीवुड की करीब 50 हस्तियां हैं. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की जारी है, वहीं आज दीपिका पादुकोण से भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ कर रही है. इस मामले में करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के कार्यकारी प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) का नाम भी सामने आया जिन्हें एनसीबी ने हिरासत में लिया है. क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) के हिरासत में जाने के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में आधिकारिक बयान जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कौन हैं धर्मा प्रोडक्शन के निदेशक क्षितिज प्रसाद? ड्रग्स कनेक्शन में NCB ने घर से उठाया

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर (Karan Johar) ने पोस्ट में लिखा, ' मैंने पिछले साल ही ये साफ कर दिया था कि 28 जुलाई, 2019 को मेरे घर पर जो पार्टी हुई थी, उसमें ड्रग्स का सेवन किया गया था. मैं फिर से कहता हूं कि ये आरोप निराधार और झूठे हैं. मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और ना ही इसे प्रमोट करता हूं. उन्होंने कहा कि गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मेरे घर 28 जुलाई 2019 को हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया.' इसके साथ ही करण जौहर ने यह भी कहा कि ऐसी खबरों से मेरे, मेरे परिवार और साथ काम करने वाले लोगों को मानसिक पीड़ा हो रही है. सभी लोग नफरत और मजाक का शिकार हो रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: LIVE : NCB ऑफिस पहुंची दीपिका पादुकोण, पूछताछ शुरू

करण ने क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं इन्हें निजी तौर पर नहीं जानता हूं. दोनों व्यक्तियों में से कोई भी मेरा सहायक या करीबी सहयोगी नहीं है. न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शंस, इस बात के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं कि लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं.'

करण जौहर (Karan Johar) ने इस लंबे चौड़े पोस्ट में अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से किनारा कर लिया है. बता दें कि इन दिनों करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई फिल्मी सितारे नजर आ रहे हैं. साल 2019 में करण जौहर के घर पर सितारों से सजी यह पार्टी पर खूब चर्चा हुई थी. वीडियो में करण के घर में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे कई सेलेब्रिटीज नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

Kshitij Prasad bollywood-drug-connection karan-johar
      
Advertisment