Advertisment

करण जौहर ने क्यों नहीं बनाईं एक भी देशभक्ति फिल्में, जानें यहां

कंगना हमेशा से ही करण जौहर (Karan Johar) पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती रही हैं. यहां तक की कंगना ने कई बार करण जौहर को उनकी फिल्मों के लिए भी घेरा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
karan johar

करण जौहर कंगना रनौत विवाद( Photo Credit : फोटो- @karanjohar Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सोशल मीडिया के जरिए फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कंगना ने बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम एक अलग पहचान बनाई है. वहीं दूसरी तरफ कंगना हमेशा से ही करण जौहर (Karan Johar) पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती रही हैं. यहां तक की कंगना ने कई बार करण जौहर को उनकी फिल्मों के लिए भी घेरा है. हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों करण नहीं बनाते देशभक्ति की फिल्में और नेपोटिज्म की बात सामने आते ही होने लगते हैं ट्रोल.

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के ना सिर्फ एक बड़े डायरेक्टर हैं बल्कि वे एक सफल निर्माता भी हैं. करण ने बॉलीवुड सितारों के बच्चों अपनी फिल्म से लॉन्च किया है जिसके बाद से उन पर नेपोटिज्म का धब्बा लग गया है. करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और श्रीदेवी, बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को अपनी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री दी है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की इस एक्टर के साथ हुई बहस, बोलीं- उसकी पोल एक दिन खुलनी...

करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म धड़क (Dhadak) से ईशान खट्टर (Ishaan Khattar), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लॉन्च किया. तो वहीं टेलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी करण ने ही अपनी फिल्म से एंट्री दी थी.

करण ने अपने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और डेविड धवन के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को लॉन्च किया. करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म हिट रही. इस फिल्म के लिए आलिया और वरुण को कई अवार्ड्स भी मिले. 

यह भी पढ़ें: कंगना का करण जौहर पर फिर हमला, बोलीं- उनके पिता ने नहीं बनाई फिल्म इंडस्ट्री

वहीं कंगना ने बीते दिनों कंगना ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' की खूब आलोचना की थी. कंगना ने करण जौहर पर तंज कसते हुए लिखा था, 'हमें राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वॉर वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनाएंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा, एक सेनानी सिर्फ सेनानी है.'

वहीं एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने सरकार से करण जौहर (Karan johar) का पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग की थी. कंगना ने ट्वीट में लिखा था, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि केजेओ के पद्मश्री को वापस लें, उन्होंने मुझे खुले तौर पर धमकाया और मुझे एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर उद्योग छोड़ने के लिए कहा, सुशांत के करियर को खराब करने की साजिश रची, उन्होंने उरी लड़ाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई.'

Source : News Nation Bureau

karan-johar Kangana Ranaut कंगना रनौत करण जौहर
Advertisment
Advertisment
Advertisment