बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर को कंगना ने दिया झन्नाटेदार जवाब, पढें पूरी खबर
फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) खुद को रोक नहीं पाए और ट्वीट करते हुए बोले कि हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैं ना दाद दे सकते हैं
कंगना रनौत और निखिल द्विवेदी के बीच छिड़ी ट्वीट वॉर( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया जिसके बाद एक्टर और फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) खुद को रोक नहीं पाए और ट्वीट करते हुए बोले कि हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैं ना दाद दे सकते हैं. इसके बाद क्या था कंगना और निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) के बीच ट्वीट की वॉर शुरू हो गई.
Advertisment
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री करण जौहर या उनके पापा ने नहीं बनाई है. इस पर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने लिखा, 'इस तरह से फिल्म जगत के भी एक-एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है. हर चीज में हमारा उसी तरह योगदान है. आपको बनाने में भी. आपकी फिल्म की टिकट भी हमने खरीदी है. मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्म जगत को न तो दोषी ठहरा सकते हैं न दाद दे सकते हैं.'
इस तर्क से फ़िल्म जगत के भी एक एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है. हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है. आपको बनाने में भी. आपकी फिल्मों कि टिकट भी हम ने खरीदी हैँ मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैँ ना दाद दे सकते हैँ https://t.co/7vPh11RLCr
निखिल द्विवेदी के इस ट्वीट पर कंगना ने लिखा, 'क्या निर्माण किया? आइटम नंबर्स का? अधिकतर वाहियात फिल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज्म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है. देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है. पैसा और नाम तो दाऊद ने भी कमाया है. मगर इज्जत चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो, काली करतूतों को छुपाने की नहीं.'
क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दवूद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं । https://t.co/PbFlDage82
इस ट्वीट के बाद निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने लिखा, 'अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहां किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबते सहने के बाद भी यहां डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा ना आपने भी? वही सही हमें भी दीखता है. काली करतूतों को ज़रूर उजागर कीजिये जैसे कि हर उद्योग कि होनी चाहिए. हम आपका समर्थन करेंगे.'
अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहाँ किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबते सहने के बाद भी यहाँ डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा ना आपने भी? वही सही हमें भी दीखता है. काली करतूतों को ज़रूर उजागर कीजिये जैसे कि हर उद्योग कि होनी चाहिए. हम आपका समर्थन करेंगे https://t.co/r1TOxTdanR
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'जी मैं आकर्षित हुई क्यूँकि जो माफिया यहाँ लोगों पे अत्याचार और जुल्म कर रही है, उसकी पोल एक दिन खुलनी थी, और खुल गयी.'
जी मैं आकर्षित हुई क्यूँकि जो माफिया यहाँ लोगों पे अत्याचार और जुल्म कर रही है, उसकी पोल एक दिन खुलनी थी, और खुल गयी 🙂 https://t.co/kypblkYjvb
बता दें कि दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कंगना कई बार अपने वीडियो और ट्वीट के जरिए करण जौहर को खरी-खोटी सुना चुकी हैं. कंगना ने करण जौहर, महेश भट्ट और आदित्य चोपड़ा पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया था. कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत का करियर तबाह किया है.