/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/15/kangana03-32.jpg)
कंगना रनौत ने करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री करण जौहर या उनके पापा ने नहीं बनाई है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर का नाम लेते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जौहर/उसके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट खरीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है.'
यह भी पढ़ें: कंगना का जया बच्चन को जवाब, बोलीं- गरीब को रोटी नहीं सम्मान भी चाहिए
इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया,इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है। https://t.co/klkJlqcJ6C
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
वहीं इससे पहले कंगना ने सरकार से करण जौहर (Karan johar) का पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग की थी. कंगना ने ट्वीट में लिखा था, 'मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि केजेओ के पद्मश्री को वापस लें, उन्होंने मुझे खुले तौर पर धमकाया और मुझे एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर उद्योग छोड़ने के लिए कहा, सुशांत के करियर को खराब करने की साजिश रची, उन्होंने उरी लड़ाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई.'
यह भी पढ़ें: 'बॉलीवुड क्वीन' से निपट नहीं सके अब 'खिलाड़ी' से संजय राउत ने लिया पंगा
I request government of India to take KJO’s PadmaShri back,he openly intimidated me and asked me to leave the industry on an international platform,conspired to sabotage Sushanth’s career,he supported Pakistan during Uri battle and now antinational film against our Army. https://t.co/KEgVEDpMrF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई बार अपने वीडियो और ट्वीट के जरिए करण जौहर को खरी खोटी सुना चुकी हैं. कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर, महेश भट्ट और आदित्य चोपड़ा पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया था. कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत का करियर तबाह किया है. कंगना के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर करण जौहर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम से भी दूरी बना ली थी. इसके बाद 15 अगस्त के मौके पर करण जौहर (Karan Johar) ने एक पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर वापसी की थी.
Source : News Nation Bureau