Anil Kapoor Post : पिता की जयंती पर अनिल कपूर हुए भावुक, लिखा - लंबा चौड़ा पोस्ट

अनिल कपूर (Anil Kapoor) के लिए आज बहुत ही खास दिन है. आज एक्टर के पिता सुरिंदर कपूर (Surinder Kapoor) की जयंती है. वो एक ऐसे निर्माता थे, जिन्हें 'फूल खिले गुलशन गुलशन', 'हम पांच', 'वो सात दिन' (Woh Saat Din) जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.

अनिल कपूर (Anil Kapoor) के लिए आज बहुत ही खास दिन है. आज एक्टर के पिता सुरिंदर कपूर (Surinder Kapoor) की जयंती है. वो एक ऐसे निर्माता थे, जिन्हें 'फूल खिले गुलशन गुलशन', 'हम पांच', 'वो सात दिन' (Woh Saat Din) जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
23  4 34

Anil Kapoor( Photo Credit : Social Media)

अनिल कपूर (Anil Kapoor) के लिए आज बहुत ही खास दिन है. आज एक्टर के पिता सुरिंदर कपूर (Surinder Kapoor) की जयंती है. वो एक ऐसे निर्माता थे, जिन्हें 'फूल खिले गुलशन गुलशन', 'हम पांच', 'वो सात दिन' (Woh Saat Din) जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. आज अनिल ने अपने पिता के लिए अपने जज्बात को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर साझा की, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उन्होंने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए 

Advertisment

लिखा, 'जब महान दिलीप कुमार मेरे पिता के लिए अपनी आंखों में इतनी गर्मजोशी और प्यार के साथ देखते थे. आज तक परिवार के सभी लोग और उनके सभी सहयोगी और फिल्म बिरादरी के सदस्य उन्हें याद करते हैं और उनके बारे में बात करने के लिए हमेशा अच्छी चीजें होती हैं, वो मेरे दिल को गर्व से भर देती हैं. जन्मदिन मुबारक हो पापा. लव यू'

यह भी पढ़ें : Karan Kundrra : तेजा ने करण कुंद्रा को बिना बताए खींची उनकी तस्वीर, हालत देखकर चाहने वाले हुए परेशान

यह भी पढ़ें :  Malaika Arora : लंबे समय बाद एक फ्रेम में नजर आया मलाइका आरोड़ा का परिवार, लोगों ने की तारीफ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

दिलचस्प बात यह है कि अनिल अपने पिता के जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद यानी 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. अभिनेता जो कल 66 साल के हो जाएंगे, वो सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं. इसके अलावा उनकी गिनती बेस्ट एक्टर्स में भी की जाती है. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अनिल कपूर  फिल्म 'फाइटर' (Fighter)में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे, जो बड़े लेवल पर बनाई जा रही है. इस फिल्म में तीन बड़े एक्टर्स एक साथ स्क्रीन स्पेश साझा करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस में कमाल का उत्साह देखने को मिल रहा है. 

Entertainment News Entertainment News in Hindi Anil Kapoor dilip-kumar national Entertainment news Entertainment News Today Entertainment News gossip Surinder Kapoor
      
Advertisment