अब कंगना रनौत भी बनी 'भक्त', Tweet कर कही ये बात

कंगना ने एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि वो एक साधारण भक्त हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana

कंगना रनौत ने कहा कि वो एक साधारण भक्त हैं( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बेबाक ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में कंगना ने एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि वो एक साधारण भक्त हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बीते कई दिनों से कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच बहस चल रही है. कंगना ने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पीओके से की जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग कंगना लगातार ट्रेंड में शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पहुंची BMC, एक्ट्रेस बोलीं- ये सपना टूटने का वक्त..

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैडम अरफा वर्षों के अध्ययन के बाद मुझे समझ में आया कि गांधीवाद भगवान राम के मूल्य प्रणाली के एक संस्करण के अलावा कुछ भी नहीं है, गांधी ने खुद स्वीकार किया था कि वह राम राज्य के ब्लू प्रिंट का अनुसरण करते हैं, नहीं मैं बुरे सपनों में मैं कभी उदार होने की हिम्मत नहीं कर पाती हूं. मैं एक साधारण भक्त हूं.'

यह भी पढ़ें: सुशांत को दिया गया था जहर? AIIMS की फॉरेंसिक टीम कर रही विसरा की दोबारा जांच

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भक्त कहने पर ट्विटर यूजर उन्हें मोदी भक्त भी कह रहे हैं. बता दें कि कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी. संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. इस पर कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने का चैंलेंज किया था. इसके बाद कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया. कंगना ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार जताया है. वहीं मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मुंबई में 9 सितंबर में आने के बाद चौदह दिन होम क्वारांटाइन रहना में रहना होगा.

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut Kangana Ranaut Kangana twitter कंगना रनौत
      
Advertisment