/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/kangana-03-59.jpg)
कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पहुंची बीएमसी की टीम( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच चल रही बहस अब एक अलग रूप लेती जा रही है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उनके मुंबई ऑफिस पर मुंबई बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के कुछ लोग पहुंचे हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट में लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं.'
यह भी पढ़ें: सुशांत को दिया गया था जहर? AIIMS की फॉरेंसिक टीम कर रही विसरा की दोबारा जांच
ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक @mybmc के कुछ लोग आए हैं 🙂 pic.twitter.com/C7zGe8ZyGe
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
वहीं इससे पहले मुंबई बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मुंबई में 9 सितंबर में आने के बाद चौदह दिन होम क्वारांटाइन रहना में रहना होगा.
यह भी पढ़ें: कंगना के मुंबई आने से डरी शिवसेना, 'क्वीन' पर आजमाएगी यह दांव
बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिससे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेताओं की उनके प्रति नाराजगी बढ़ गई थी. संजय राउत ने उन्हें उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुंबई न लौटने की चेतावनी दी थी. रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार कंगना को 9 सितंबर के मुंबई दौरे के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी. जिसके बाद आज एक्ट्रेस को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.
Source : News Nation Bureau