New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/10/kangana-72.jpg)
कंगना रनौत( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कंगना रनौत( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सोशल मीडिया टीम ने साल 2019 में आई अभिनेत्री की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के तौर पर डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर शेयर की है. मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है, जो फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लुक से प्रेरित है. लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत अपने घर मनाली में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) टीम ने लिखा, 'मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद है. यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति व बहादुरी से प्रेरित होते हैं.'
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर पर अशोक पंडित बोले- बहुत जल्द रुदाली गैंग अपनी छाती पीटेंगे
#Manikarnika Dolls are the new favourite for children.
It's nice when kids will learn about our heroes growing up and get inspired with patriotism and bravery. pic.twitter.com/ab8u0uG0Jj— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 9, 2020
हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मानसून की शुरुआत से पहले मनाली की पहाड़ियों पर अपने परिवार के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया. कंगना की पिकनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शेयर लिखा, 'कंगना ने अपने परिवार के लिए पिकनिक का आयोजन किया, वहीं लॉकडाउन के कारण घाटी में कोई पर्यटक नहीं है. इसका परिणाम? घाटी में आजादी और खुशहाल समय जो उन्होंने सालों से नहीं देखा. प्रकृति के पास हमारे उपचार का अपना एक तरीका है, जिसे हमें बस तलाश करने की आवश्यकता है.'
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोले सिंघम के जयकांत शिकरे, क्या देश का विकास भी...
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म में शीर्षक भूमिका में थीं और यह फिल्म एक निर्देशक के तौर पर उनके डेब्यू को चिन्हित करती है. इस फिल्म के बाद कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स रख दिया.
Source : IANS/News Nation Bureau