New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/24/kangana02-36.jpg)
कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बिकिनी में बोल्ड एंड हॉट तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब कंगना ने ट्विटर के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कंगना की तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगाते हुए पूछा कि दूसरों को भारतीय संस्कृति की सीख देने वाली कंगना साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं. इन ट्वीट्स पर कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: आपके हसीं रुख पर...जमाना आज भी है कायल रफी साहब का
कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो.... जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/AIyNrSiTTT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 23, 2020
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो.... जय श्री राम.'
यह भी पढ़ें: बीजेपी का पोस्टर वाला किसान सिंधू बॉर्डर पर, स्वरा भास्कर बोलीं...
Good morning friends, one of the most exciting places that I visited in my life is Mexico, beautiful but an unpredictable place, here’s a picture from Tulum a little island in Mexico ❤️ pic.twitter.com/8b0M7ymMiX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 23, 2020
बता दें कि कंगना ने ट्विटर पर अपने मेक्सिको ट्रिप की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही थीं. इस तस्वीर में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समुद्र के किनारे बैठी हुई नजर आ रही थीं. कंगना ने तस्वीर के साथ लिखा था, 'मैक्सिको मेरे लिए काफी एक्साइटिंग जगह रही है. जगह सुंदर है लेकिन बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल. ये फोटो मेक्सिको के Tulum से है.' कंगना की इस फोटो पर उन्हे ट्रोल करते हुए यूजर्स ने लिखा, 'कंगना अपनी संस्कृति भूल गई हैं.' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये झांसी की रानी बनीं कंगना का कौन सा अवतार है.' बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही थी. कंगना ने एक वीडियो शेयर कर यह बात कही थी.
Source : News Nation Bureau