/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/04/kangana-03-52.jpg)
कंगना रनौत का ट्वीट वायरल( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भारत में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) के खिलाफ लगातार पोस्ट करती आई हैं. शुरुआत में कंगना को इसके चलते ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था मगर 26 जनवरी की घटना के बाद से कंगना का एक बार फिर इस मामले पर मुखर रूप देखने को मिल रहा है. वहीं पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) समेत कुछ विदेशी हस्तियों ने इसे समर्थन किया है तो एक बार फिर कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना क्वीन रूप दिखाया है.
यह भी पढ़ें: इस फिल्ममेकर की किताब की बातें हो रही हैं सच, जानें किसान आंदोलन पर क्या बोले
Listen to this librus tumhara baap Gajni bhi tumhein bachane nahin aaya ... bhaag gaya...Ha ha https://t.co/4OLilJ61Fa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुनिए लिब्रस तुम्हारे बाप गजनी भी तुम्हें बचाने नहीं आया... भाग गया.. हा हा.' कंगना ने इस ट्वीट के साथ एक एएनआई की खबर रीट्वीट की है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने कृषि कानूनों को लेकर भारत का समर्थन किया है. अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि इससे दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़ेगा और निजी क्षेत्र में अधिक निवेश को आकर्षित करेंगें.'
यह भी पढ़ें: राखी सावंत के साथ हुआ शादी में धोखा, पति ने छुपाया ये राज
Desh ko bech ke khane walon, tum logon ka hisab hoga aur duniya dekhegi .... https://t.co/1gyCRDI1Oc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, 'देश को बेच के खाने वालों, तुम लोगों का हिसाब होगा और दुनिया देखेगी.' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इन ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि अमेरिका ने कृषि कानूनों को लेकर भारत का समर्थन किया है. बाइडन प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि वह मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करता है. वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में नजर आएंगी. इस फिल्म का ऐलान उन्होंने बीते दिनों ही किया है. इसके अलावा कंगना 'तेजस' (Tejas), 'धाकड़' (Dhaakad) और 'थलाइवी' (Thalaivi) में भी अपना जलवा दिखाएंगी.
Source : News Nation Bureau