/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/04/vivek-ranjan-agnihotri-tweet-30.jpg)
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @vivekagnihotri Instagram)
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन अब विश्व स्तर सुर्खियों में आ गया है. दुनिया भर में मनोरंजन जगत की हस्तियों के सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखें तो बहुत से सेलेब्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. पॉप सिंगर Rihanna समेत कुछ विदेशी हस्तियों ने इसे समर्थन किया है तो वहीं कई फेमस हस्तियों ने विरोध भी जताया है. इस मामले पर अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता Vivek Ranjan Agnihotri ने एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: राखी सावंत के साथ हुआ शादी में धोखा, पति ने छुपाया ये राज
It feels like reading my own book #UrbanNaxals written in 2018 where I exposed their global plan to turnover Indian state with armed revolution in 2020. It’s all coming true.
Take a look at this most important #FarmersProtest strategy PPT made by #UrbanNaxals against India.
1/9 pic.twitter.com/iqQFtUMxzN
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 4, 2021
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्रिहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने अपनी लिखी एक बुक को याद करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि 2018 में लिखी गई मेरी अपनी पुस्तक #UrbanNaxals को मैं पढ़ रहा हूं, जिसमें मैंने 2020 में सशस्त्र क्रांति के साथ भारतीय राज्य के कारोबार करने की उनकी वैश्विक योजना को उजागर किया. यह सब सच साबित हो रहा है. भारत के खिलाफ #UrbanNaxals द्वारा बनाई गई इस सबसे महत्वपूर्ण #FarmersProtest रणनीति PPT पर एक नजर डालें'
यह भी पढ़ें: रिहाना को लता मंगेशकर का जवाब, बोलीं- भारत किसी भी मुद्दे को हल करने में सक्षम
विवेक रंजन अग्रिहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने इस ट्वीट के साथ एक पीपीटी भी शेयर की है. बता दें कि पॉप सिंगर रिहाना समेत कुछ विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन को समर्थन करने के बाद सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और खेल जगत से जुड़े लोगों ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने देश को बांटने वाली साजिशों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है. वहीं विवेक रंजन अग्रिहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. विवेक रंजन अग्रिहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau