New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/30/irrfankhanlovestory-50.jpg)
इरफान खान( Photo Credit : फोटो- @Sutapasikdar Facebook)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इरफान खान( Photo Credit : फोटो- @Sutapasikdar Facebook)
अपने दमदार अभिनय और नशीली आंखों से लोगों को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. इरफान के निधन से पूरा देश दुखी है लेकिन उनके परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी ये हम सोच भी नहीं सकते. आए दिन इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर इरफान से जुड़ी पुरानी यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट अपने फेसबुक पर शेयर किया है.
सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने फेसबुक पर इरफान की 2 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'गलत कामों और सही काम करने के विचारों से परे एक जगह है. मैं तुम्हें वहां मिलूंगी. जब आत्मा उस घास में लेट जाती है, तो दुनिया में बात करने के लिए बहुत कुछ भरा है. बस कुछ ही समय की बात है... मिलेंगे बातें करेंगे... हम फिर मिलेंगे.'
यह भी पढ़ें: B'Day Special: विलेन बनकर राेंगटे खड़े करने से लेकर लोगों को गुदगुदाने तक, दर्शकों को मोह लेते हैं परेश रावल
सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में से एक में इरफान घास पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इरफान अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे. दोनों की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान हुई थी.
यह भी पढ़ें: शुरू हो गई चाइनीज माल छोड़ने की मुहिम, सोनम के बाद मिलिंद सोमन ने उठाया ये कदम
जहां इनके बीच दोस्ती हुई और फिर शादी. वहीं इरफान के बड़े बेटे की बात करें तो वो लंदन यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं और लॉकडाउन के कुछ ही दिन पहले ही बाबिल भारत वापस लौटे थे. मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपनी करियर की शुरूआत टीवी जगत से की थी. इरफान खान (Irrfan Khan) ने फेमस धारावाहिक चाणक्य, भारत एक खोज जैसों में काम किया. हालांकि इरफान को सुपरहिट सीरियल 'चंद्रकांता' के बाद लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए. आखिरी बार इरफान खान, करीना कपूर के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे.
Source : News Nation Bureau