शुरू हो गई चाइनीज माल छोड़ने की मुहिम, सोनम के बाद मिलिंद सोमन ने उठाया ये कदम
मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की बायकॉट मेड इन चाइन मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने चीनी एप टिकटॉक (TikTok) छोड़ दी है
मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की बायकॉट मेड इन चाइन मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने चीनी एप टिकटॉक (TikTok) छोड़ दी है
बॉलीवुड के फेमस एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की बायकॉट मेड इन चाइन मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने चीनी एप टिकटॉक (TikTok) छोड़ दी है. मिलिंद सोमन (Milind Soman) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Advertisment
मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अब मैं टिकटोक पर नहीं हूं. #बॉयकॉटचाइनीजप्रोडक्ट्स.' मिलिंद सोमन (Milind Soman) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि चीनी एप टिकटॉक (TikTok) के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं.
इस एप पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी मौजूद हैं. जिनमें दीपिका पादुकोण, सनी लियोन, शिल्पा शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं. वहीं सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) के बारे में बात करें तो उन्होंने लोगों से चीनी सॉफ्टवेयर और एप को छोड़ देने को लेकर अपील की है.
सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की इस अपील का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. लद्दाख के रहने वाले रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने BoycottMadeInchina और SoftwareInAWeekHardwareInAYear हैशटैग की भी शुरुआत की है. बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के की सितारे सोनम की इस मुहिम में साथ आ चुके हैं.