/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/30/adahfitnessvideo-41.jpg)
अदा शर्मा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @adah_ki_adah Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अदा घर पर रहते हुए अपने आप को तो फिट कर ही रही हैं साथ ही साथ फैंस को भी मोटिवेट कर रही हैं. आज हम आपको अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिटनेस का मंत्र बताएंगे कि आखिर वो खुद को ऐसे हालात में भी कैसे फिट रख रही हैं
अदा शर्मा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @adah_ki_adah Instagarm)
देशभर में फैल रही महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है. इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी जिम नहीं जा पा रहे और घर में ही रहकर अपने आप को फिट रख रहे हैं. ऐसा ही कर रही हैं बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma). अदा घर पर रहते हुए अपने आप को तो फिट कर ही रही हैं साथ ही साथ फैंस को भी मोटिवेट कर रही हैं. आज हम आपको अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिटनेस का मंत्र बताएंगे कि आखिर वो खुद को ऐसे हालात में भी कैसे फिट रख रही हैं.
अदा शर्मा (Adah Sharma) लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अदा ने एक साड़ी पहने हुए वीडियो शेयर किया जिसमें वो बेहद ही अलग अंदाज में कपड़े सुखा रही हैं. या हम ऐसा भी कह सकते हैं कि अदा ने कपड़े सुखाने में भी अपनी एक्सरसाइज कर ली. अदा शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक लड़की को देखा, तो ऐसा लगा, भावना रेड्डी स्टाइल, क्वारंटीन के समय वॉशिग मशीन कैसे बनते हैं यह मुझे दुनिया के बेस्ट कमांडो, विद्युत देव सिंह जामवाल ने सिखाया.' आप भी देखें अदा का ये वीडियो..
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बाद अब सोशल मीडिया भी छोड़कर भागीं जायरा वसीम, जानिए क्या थी वजह
वहीं एक दूसरे वीडियो में अदा शर्मा (Adah Sharma) इंडियन मार्शल आर्ट मलखंब करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में अदा मुदगल के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो में एक बिल्ली भी दिखाई दे रही है जो काफी क्यूट लग रही है. अदा के फैंस वीडियो को देख उन्हें फीमेल बाहुबली कह रहे हैं. आप भी देखें अदा का ये मलखंब वीडियो...
यह भी पढ़ें: Video: रतन राजपूत ने एक बार फिर बनाया खाना, जानें कहां बसाई नई रसोई
अदा की हर स्टाइल में एक अदा है.. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि उन्होंने घर की सफाई करते हुए भी एक्सरसाइज करने का तरीका निकाल लिया. इस वीडियो में अदा शर्मा सफाई करते हुए एक्सरसाइज भी कर रही हैं. देखें ये वीडियो...
बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) ने बॉलीवुड में साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से धमाकेदार डेब्यू किया था. फिल्म में अदा के अभिनय की काफी तारीफ हुई. वहीं आखिरी बार अदा (Adah Sharma) अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के साथ फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) में नजर आई थीं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से अदा शर्मा (Adah Sharma) घर पर ही समय बिता रही हैं.
Source : News Nation Bureau