Advertisment

Video: रतन राजपूत ने एक बार फिर बनाया खाना, जानें कहां बसाई नई रसोई

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने गांव में बड़ी ही समझदारी से अपना वक्त बिताया, वो खाना बनाने से लेकर झाड़ू पोछा तक खुद ही करती थीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ratan raajputh

रतन राजपूत वीडियो( Photo Credit : फोटो- @ratanraajputh Instagarm)

Advertisment

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते तीन महीनों से गांव में फंसी फेमस टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) अब अपने घर यानी पटना पहुंच चुकी हैं. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने गांव में बड़ी ही समझदारी से अपना वक्त बिताया, वो खाना बनाने से लेकर झाड़ू पोछा तक खुद ही करती थीं. यहां तक की रतन राजपूत (Ratan Raajputh) के घर की गैस खत्म हो जाने पर उन्होंने चूल्हा भी खुद ही बनाया. वहीं अभी की बात करें तो रतन अपने घर पर परिवार वालों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आराम करते हुए वक्त बिता रही हैं. लेकिन क्रिएटिव रतन खाली कहां बैठने वालीं थीं. यहां भी उन्होंने अपनी एक छोटी रसोई बना ली जिसपर वो नाश्ता बनाती हैं. आज हम आपको रतन की नई रसोई दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों की दशा पर पिघले बिग बी, उत्तर प्रदेश के लिए किया इतनी बसों का इंतजाम

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने हाल ही में फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी नाश्ता करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नाश्ता करते हुए रतन अपनी बातें भी लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. रतन ने बताया कि उनकी मम्मी बड़ी ही मुश्किल से नीचे खाना बनाने के लिए मानी हैं. रतन कहती हैं कि मैं क्रिएटिव हूं और कुछ न कुछ करती रहती हूं. रतन ने अपनी इस नई रसोई में राइस, फ्राइड आलू और माड़ बनाया था. जिसे रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने बहुत मन से बनाया था. आप भी देखें रतन का ये वीडियो...

वहीं इससे पहले रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने अपनी गांव की दिनचर्या का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए रतन ने लिखा, 'A Day In My Village Life.' इस वीडियो की शुरुआत रतन राजपूत (Ratan Raajputh) बिस्तर से सो के उठने से करती हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि रतन मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करती हैं. उठने के बाद रतन कमरे को सही करती हैं और अपने घर के बाकी काम शुरू करती हैं. रतन ने यह भी दिखाया कि वो रात की बची हुई रोटियों से कैसे नाश्ता करती हैं.. देखें ये वीडियो...

यह भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर ने थामा यूनीसेफ का हाथ, मासिक धर्म के प्रति फैलाएंगी जागरुकता

बता दें कि गांव में रहने के दौरान रतन हर दिन फैंस के साथ वीडियो शेयर करती थीं. वहीं रतन राजपूत के करियर की बात करें तो उन्होंने फेमस टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में लाली का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई थी.

Source : News Nation Bureau

Ratan Raajputh
Advertisment
Advertisment
Advertisment