/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/04/taapsee-1-58.jpg)
Taapsee Pannu( Photo Credit : Instagram (Taapsee))
टैक्स चोरी मामले में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से एक बार फिर से पूछताछ शुरू हो गई है. आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारी दोनों के बयानों को दर्ज कर रहे हैं. ये पूछताछ पुणे के वेस्टिन होटल में हो रही है. पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने दोनों के मोबाइल फोन्स भी कमरे के बाहर रखवा दिए हैं. पूछताछ के दौरान क्रू-मेंबर और अन्य स्टाफ भी मौजूद हैं. इससे पहले कल देर रात तक दोनों से पूछताछ हुई थी. पूछताछ के दौरान दोनों के बयान भी दर्ज किए गए थे. पूछताछ के दौरान आईटी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई आगे भी चल सकती है.
आगे भी हो सकती है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की ये कार्रवाई 3 दिनों तक चल सकती है. आयकर विभाग की टीम बेहद सावधानी के साथ अपनी प्रक्रिया को पूरी कर रहे हैं. आईटी विभाग का दावा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें कई अहम सुराग और चीजें मिली हैं. इसी कारण तापसी और अनुराग से आज भी पूछताछ हो सकती है. इससे पहले मुंबई और पुणे में करीब 20 से 22 स्थानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा तलाशी ली गई, जिसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल, मधु मनटेना और कई अन्य के अलावा फैंटम फिल्म्स तथा तीन अन्य संस्थाओं के ऑफिस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- सूर्यवंशी की रिलीज पर फिर संकट, कोरोना ने बढ़ाया मेकर्स का सिरदर्द
आयकर विभाग की पूछताछ दोनों बॉलीवुड के कलाकारों से बुधवार रात करीब 11 बजे तक चली थी. इनकम टैक्स विभाग को ये जानकारी मिली थी कि फैंटम फिल्म्स में टैक्स की चोरी हुई है. आयकर विभाग के अनुसार फैंटम फिल्म्स ने जो पैसा कमाया, उसकी सही जानकारी नहीं दी गई. तापसी फिल्म फैंटम से डायरेक्ट तो नहीं जुड़ी थी, लेकिन वे अनुराग कश्यप की काफी अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने अनुराग की फिल्म मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ में काम किया है.
बुधवार को आयकर विभाग ने 30 जगहों पर छापा मारा
यह भी पढ़ें- धूम मचा रहा जाह्नवी कपूर का नया गाना 'नदियों पार', रिमिक्स से सोना महापात्रा हुईं नाराज
आयकर विभाग द्वारा यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई, जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सिलेब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनी KWAN के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. यह छापेमारी सुबह शुरू हुई और देर रात चलती रही. जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान आईटी विभाग की टीम ने दरूरी दस्तावेज एवं कंप्यूटर आदि उपकरण जब्त कर लिए हैं. इस छापेमारी में उन तमाम लोगों को शामिल किया गया है, जो फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस से संबंध रखते हैं, जिसे 2018 में यौन शोषण के आरोप लगने के बाद बंद कर दिया गया था.
जानकारी के अनुसार आईटी की टीम दोनों के बयानों का मिलान भी कर सकती है. पूछताछ के दौरान आईटी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर ये कार्रवाई आगे भी चल सकती है. हालांकि पूछताछ में दोनों से कौन से सवाल पूछे गए या उन्होंने क्या बताया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
HIGHLIGHTS
- पुणे के वेस्टिन होटल में हो रही है पूछताछ
- मोबाइल साथ में नहीं रखने दिया गया
- बुधवार को 30 जगहों पर मारे गए थे छापे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us