Sushmita Sen Birthday: मिस यूनिवर्स बनने के बाद छोड़ दी पढ़ाई, अब हैं करोड़ों की मालकिन

Happy Birthday Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज 48 साल की पूरी हो गई हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें.

Happy Birthday Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज 48 साल की पूरी हो गई हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें.

author-image
Divya Juyal
New Update
Sushmita Sen Birthday

Sushmita Sen Birthday( Photo Credit : Social Media)

Happy Birthday Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि, एक्ट्रेस आज 48 साल की पूरी हो गई हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स ने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और एक सफल करियर की राह बनाते हुए कई बड़ी हिट फिल्में दीं. सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद के एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता शुबीर सेन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर थे, जबकि उनकी मां सुभ्रा सेन एक ज्वेलेरी डिजाइनर थीं, जिनकी दुबई में एक दुकान थी. सुष्मिता का एक छोटा भाई भी है.

Advertisment

मिस यूनिवर्स बनने के बाद छोड़ दी पढ़ाई
एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली शिक्षा सिकंदराबाद के सेंट एन हाई स्कूल से पूरी की और बाद में दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया, हालांकि, सेन ने अपनी उच्च शिक्षा हासिल नहीं की. टीनेजर के रूप में, 1994 में सेन ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता, इसके बाद 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को प्रेजेंट किया. 

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सेन ने 'दस्तक' से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा. बाद में उन्होंने 1997 में तमिल एक्शन फिल्म 'रत्चागन' और उसके बाद 1998 में 'जोर' में एक्टिंग की.

करोड़ों की मालकिन हैं सुष्मिता सेन
जीक्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Net Worth) की कुल संपत्ति लगभग 12 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो लगभग ₹95 करोड़ के बराबर है. 'आर्या' एक्ट्रेस को अपनी ज्यादातर आय मॉडलिंग और एक्टिंग से मिलती है. इसमें ब्रांड प्रमोशन, प्रायोजन, विज्ञापन और टीवी शो शामिल हैं. कथित तौर पर, सेन एक ब्रांड का प्रचार करने के लिए लगभग ₹1.5 करोड़ चार्ज करती हैं, जबकि वह एक फिल्म के लिए लगभग ₹3- ₹4 करोड़ चार्ज करती हैं. सुष्मिता इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसस में से एक हैं जो एक शानदार लाइफस्टाइल जीती हैं. उनके पास मुंबई के वर्सोवा में स्थित एक ग्रैंड घर है.

यह भी पढ़ें - Karisma Kapoor Post: माथा टेकने गोल्डन टेंपल पहुंची करिश्मा कपूर, अमृतसर से शेयर की झलकियां 

इसके अलावा, वह देश और विदेश में कई अन्य रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज की भी मालकिन हैं. सेन के पास कुछ महंगी कारें भी हैं जिनमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी, लेक्सस एलएक्स 470, बीएमडब्ल्यू एक्स6, फिएट लिनिया और ऑडी क्यू7 शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - Shah Rukh Khan: ईशा अंबानी के ट्विन्स की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए SRK, सांप के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल

sushmita net worth former miss universe aarya actor sushmita sen turning 48 Happy Birthday Sushmita Sen Sushmita sen birthday sushmita sen net worth worth
Advertisment