समांथा अक्किनेनी के बर्थडे पर देखें उनके एक से बढ़कर एक 5 Video

इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं

इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
samantha

समांथा अक्किनेनी बर्थडे( Photo Credit : फोटो- @samantharuthprabhuoffl Instagram)

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू और फेमस एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) का जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था. समांथा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैत्नय से साल 2017 में शादी रचाई थी. समांथा उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो एक्टिंग के अलावा अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. समांथा का सोशल मीडिया अकाउंट उनके एक से बढ़कर एक वीडियोज और तस्वीरों से भरा पड़ा है. आज हम आपके लिए लाए हैं समांथा के 5 जबरदस्त वीडियो.

Advertisment

समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने हाल ही में 'Don't Rush Challenge' को एक्सेप्ट करते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में समांथा के साथ डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अनुषा स्वामी भी नजर आ रही हैं. समांथा ने ये चैलेंज विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए ये वीडियो शेयर किया था. आप भी देखें समांथा का ये वायरल वीडियो...

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की क्लीनिक से निकलते फोटो वायरल, फैन्स बोले- 'सब ठीक है'

देसी अवतार में समांथा बला की खूबसूरत लगती हैं. इस वीडियो में समांथा पहले तो पिंक कलर के प्लाजो सूट में नजर आती हैं. लेकिन जैसे ही वो एक घूमती हैं तो यलो सूट नजर आता है. इस दोनों की सूट में समांथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी देखें समांथा का ये वीडियो.

वहीं इस वीडियो में समांथा एक बड़े से मिरर के सामने नजर आ रही हैं और इसकी खास बात यह है कि बहुत ही जल्दी-जल्दी समांथा के कपड़े भी अलग-अलग नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा ने स्टेज पर की मस्ती, Video हुआ वायरल

समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं. इस वीडियो में समांथा एक्सरसाइज करती हुईं नजर आ रही हैं. 

समांथा अक्किनेनी को वैसे तो मेकअप की कोई जरूरत नहीं है मगर इस वीडियो में वो बेहद खास अंदाज में अपने मेकअप ब्रश को 3 से 4 बार कैमरे की तरफ दिखाती है और अचानक से वो ड्रेसअप होकर मेकअप में नजर आने लगती हैं. आप भी देखें समांथा का ये मस्ती से भरा वीडियो..


समांथा सोशल मीडियो के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती हैं. तमिल फिल्मों की फेमस अदाकारा समांथा अक्किनेनी अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. आने वाले समय में समांथा, मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर मचअवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) में नजर आने वाली हैं.

HIGHLIGHTS

  • समांथा अक्किनेनी आप अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
  • समांथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
  • समांथा के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं
samantha akkineni samantha akkineni video Samantha Akkineni birthday
Advertisment