Gurmeet Choudhary-Debina Bonerjee दो से होने वाले हैं तीन, तस्वीर शेयर कर लोगों से की ये मांग

इंडस्ट्री में इस समय कई कपल्स पेरेंट्स बनने की तैयारी में हैं या फिर कुछ बन भी गए हैं और पेरेंटहुड इंज्वॉय कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब गुरमीत चौधरी-देबीना बॉनर्जी का नाम भी शामिल हो गया है. वो जल्द अपने घर नन्हे मेहमान का वेल्कम करने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
guru debina

गुरू और देबीना जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स( Photo Credit : @guruchoudhary Instagram)

इंडस्ट्री में इस समय कई कपल्स पेरेंट्स बनने की तैयारी में हैं या फिर कुछ बन भी गए हैं और पेरेंटहुड इंज्वॉय कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल के बाद अब गुरमीत चौधरी-देबीना बॉनर्जी का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, गुरमीत (Gurmeet Choudhary) और देबिना (Debina Bonerjee) जल्द अपने घर एक नन्हे मेहमान का वेल्कम करने वाले हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में सामने आई उनकी एक तस्वीर से हुई. जिसमें देबीना बेबी बंप के साथ दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

गौरतलब है कि गुरमीत (Gurmeet Choudhary) और देबीना (Debina Bonerjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपनी कोई-न-कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते ही रहते हैं. जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं. इस बीच हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसमें देखा जा सकता है कि कपल ब्लैक कॉम्बिनेशन में पोज देते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान देबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीर लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. गुरमीत (Gurmeet Choudhary) ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दो बनने जा रहे हैं 3. चौधरी जूनियर आ रहा है. आपके ब्लेसिंग्स की जरूरत है.' उनकी इस पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- मैरिज प्लान को लेकर बोलीं Ekta Kapoor, सुनकर फैंस हो रहे खुश

वहीं, आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स ने दोनों को इस खुशखबरी के लिए बधाई दी है. जिनमें करण मेहरा, मौनी रॉय, रोमांच मेहता, स्मिता गोंडकर समेत कई सेलेब्स उनके इस खुशी के पल में बधाई देकर हिस्सेदार बने हैं. इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तस्वीर पर हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं.

यह भी पढ़ें- मां के आंचल से लिपटे दिखे Salman Khan, कैप्शन में ये लिख जताया प्यार

खैर, बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो गुरमीत  (Gurmeet Choudhary) का सॉन्ग 'तुमसे प्यार करके' (Tumse Pyar Karke) हाल ही में रिलीज हुआ है. इस वीडियो सॉन्ग में इहाना ढिल्लन (Ihanna Dhillon) ने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया है. इस गाने को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने गाया है. वहीं, देबीना फिलहाल प्रेग्नेंसी की वजह से किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. बल्कि अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंज्वॉय कर रही हैं. 

Gurmeet Choudhary Latest Song DEBINA BONERJEE gurmeet choudhary Debina Bonerjee Becoming Mother Gurmeet Choudhary Series Gurmeet Choudhary Upcoming Series Debina Bonerjee Instagram Gurmeet Choudhary Parenthood
      
Advertisment