गौहर खान शादी के लुक्स में ढा रही हैं कहर, आप भी देखें

शादी की  अनाउंसमेंट की बात हो या रिसेप्शन की सभी में गौहर (Gauahar Khan Wedding Looks) ने अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया है

शादी की  अनाउंसमेंट की बात हो या रिसेप्शन की सभी में गौहर (Gauahar Khan Wedding Looks) ने अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
gauahar

गौहर खान वेडिंग लुक्स( Photo Credit : फोटो- @gauaharkhan Instagarm)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी की अनाउंसमेंट की बात हो या रिसेप्शन की सभी में गौहर (Gauahar Khan Wedding Looks) ने अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया है. आज हम आपके लिए लाए हैं गौहर की शादी के फंक्शन के वो लुक्स जिन्हें देखकर आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं. 

Advertisment

सबसे पहले बात करते हैं गौहर की शादी के अनाउंसमेंट वाले लुक की. गौहर ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट बड़े ही स्पेशल अंदाज में की थी. गौहर ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और साथ में एक खास मैसेज के साथ लोगों को बताया कि वो 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस दौरान गौहर ने मल्टीकलर लहंगा पहना था.

यह भी पढ़ें: गौहर खान ने दोस्त संग रिसेप्शन पर लगाए जबरदस्त ठुमके, Video ने मचाई धूम

इसके बाद दोनों के शादी के फंक्शन की शुरुआत हुई 22 दिसंबर से. गौहर ने अपनी चिक्सा सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. चिक्सा सेरेमनी में जैद पीले कुर्ते और सफेद पायजामे में तो वहीं गौहर यलो लहंगा चोली में खूबसूरत नजर आ रही थीं. गौहर ने अपने कपड़ों से मैच करते हुए यलो जूलरी भी कैरी की थी.

चिक्सा के बाद गौहर ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं. मेहंदी के दौरान भी गौहर ने पीले रंग के आउटफिट को चुना. मेहंदी के बाद जैद और गौहर की कई तस्वीरें वायरल हुईं. इस दौरान गौहर पीले रंग के मिरर वर्क वाले टॉप और स्कर्ट पहने दिखी थीं जिसके साथ उन्होंने फूलों वाली ज्वैलरी पहन रखी थी.

मेहंदी के बाद आई गौहर के संगीत की बारी. संगीत के खास मौके पर गौहर खान (Gauahar Khan) ग्रीन कलर के गरारा में नजर आईं. इस ट्रेडिशनल ड्रेस में गौहर का लुक जबरदस्त लग रहा था. वहीं, जैद (Zaid Darbar) भी गौहर खान के साथ मैच करते हुए ग्रीन शेरवानी में दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: लीजा रे ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बताई ये वजह

संगीत के बाद गौहर ने अपने निकाह के लिए ऑफ व्हाइट और गोल्डन रंग को चुना. गौहर ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट रंग पर गोल्डन जरी किया हुआ शरारा पहना. इसके साथ उन्होंने गोल्डन रंग की ही ज्वैलरी पहनी और साथ में माथे पर ट्रेडिशनल पासा भी लगाया. वहीं जैद ने भी मैचिंग रंग की शेरवानी पहनी.

गौहर खान ने निकाह के बाद अपने वलीमे के लुक से तो फैंस को दीवाना ही बना लिया. वलीमा में दुल्हन बनीं गौहर खान मरून और गोल्डन लहंगे में अबतक की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनीं नजर आ रही थी. निकाह के बाद हुए वलीमा यानी वेडिंग रिसेप्शन में गौहर बेहद खूबसूरत मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए लहंगे में नजर आईं. गोल्डन एंब्रायडरी के साथ गौहर के लहंगे को मरून रंग के वेलवेट के कपड़े के साथ डिजाइन किया गया था.

Source : News Nation Bureau

zaid darbar Gauahar Khan Gauahar Khan Photo Gauahar Khan marriang
Advertisment