गौहर खान ने दोस्त संग रिसेप्शन पर लगाए जबरदस्त ठुमके, Video ने मचाई धूम

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. शादी के फंक्शन में दोनों ने (Gauahar Khan Dance Video) परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलकर खूब डांस भी किया

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. शादी के फंक्शन में दोनों ने (Gauahar Khan Dance Video) परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलकर खूब डांस भी किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Gauahar khan

गौहर खान ने शादी में किया डांस( Photo Credit : फोटो- @gauaharsencyclopedia Instagarm)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रह चुकीं गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ 25 दिसंबर को निकाह कर लिया है. गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. शादी के फंक्शन में दोनों ने परिवार वालों और दोस्तों के साथ मिलकर खूब डांस भी किया. गौहर ने अपनी शादी में टीवी एक्टर हुसैन कुवाजरवाला (Husein Kuwajerwala) के साथ भी खूब ठुमके लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हालात सही रहे तो अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्‍म राधे : सलमान खान

गौहर और हुसैन का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan) अपने दोस्त के साथ फेमस 'लैला' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दुल्हन बनीं गौहर का ये वीडियो देख आप भी कह उठेंगे कि दुल्हन ने महफिल ही लूट ली है. वीडियो में गौहर का डांस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गौहर मैम हम भी अपनी शादी में आपके जैसा ही डांस करेंगे, आप बहुत खूबसूरत लग रही हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गौहर और जैद आपकी जोड़ी बहुत खूबसूरत है.' बता दें कि गौहर इस वीडियो में  रेड और गोल्डन लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है. गौहर खान (Gauahar Khan) और इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी के फंक्शन 22 दिसंबर से शुरू हुए थे. दोनों की चिक्सा सेरेमनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. चिक्स सेरेमनी में जैद ने गौहर को अपनी गोद में भी उठाया था. इस वीडियो को फैंस ने काफी 
पसंद भी किया था. 

Source : News Nation Bureau

zaid darbar Gauahar khan video Gauahar Khan
Advertisment