हालात सही रहे तो अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्‍म राधे : सलमान खान

अभिनेता सलमान खान ने रविवार को कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी आनेवाली फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर पर रिलीज हो सकती है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Salman Khan

हालात सही रहे तो अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्‍म राधे : सलमान खान( Photo Credit : File Photo)

अभिनेता सलमान खान ने रविवार को कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी आनेवाली फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर पर रिलीज हो सकती है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. यह फिल्म इस साल 22 मई को त्योहार के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन स्वास्थ्य संबंधी संकट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.

Advertisment

खान ने ‘राधे’ की रिलीज की तारीख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो, लेकिन अब तक कोई तारीख नहीं तय हुई है. उन्होंने कहा, राधे को जब रिलीज होना होगा, हो जाएगी. अभी परिस्थिति सही नहीं है…जब लोग सिनेमाघरों में जाने लगेंगे और जब उनके पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए पैसे होंगे…हमने पिछले साल ईद पर रिलीज को लेकर वादा किया था और इस ईद के बारे में भी जल्द ही वादा करेंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम इसे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करेंगे या फिर यह तब रिलीज होगी जब इसे रिलीज होना होगा.

खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपने 55वें जन्मदिन पर चुनिंदा मीडियाकर्मियों के साथ बाचचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘राधे’ दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.

Source : Bhasha

Prabhu Deva सलमान खान राधे Eid-201 Radhe: Your Most Wanted Bhai Salman Khan
      
Advertisment