/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/26/om-shanti-om-12.jpg)
om shanti om ( Photo Credit : social media)
Arjun Rampal Om Shanti Om: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) ब्लॉकबस्टर हिट रही है. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ओम और शांति के किरदार में दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं विलेन के किरदार में अर्जुन रामपाल भी छा गए थे. कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) के डायरेक्शन में बनीं 'ओम शांति ओम' आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. हालांकि, फिल्म मेकिंग से कई दिलचस्प किस्से जुड़े हैं. फराह ने भले लीड रोल के लिए शाहरुख को चुन लिया हो लेकिन अपना विलेन तलाश करने उन्हें काफी पापड़ बेले थे. एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया था कि कैसे उन्हें अर्जुन रामपाल को कास्ट करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.
विलेन की तलाश हुई मुश्किल
फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ओम शांति ओम के विलन का किरदार काफी यादगार बनाना था. यह कोई मामूली विलेन नहीं था. इसलिए शाहरुख खान ने उन्हें एक्टर अर्जुन रामपाल का नाम सुझाया था. अर्जुन मुकेश मेहरा के किरदार में फिट बैठ रहे थे. पर अर्जुन को कास्ट करना बेहद मुश्किल रहा था. शूटिंग शुरू होने से पहले फराह काफी परेशान थीं क्योंकि कई लोगों ने इस रोल के लिए मना कर दिया था.
बाथरूम में सुनाई ओम शांति ओम की कहानी
फिर अर्जुन रामपाल को उन्होंने शाहरुख खान के घर न्यू ईयर पार्टी में ये रोल ऑफर किया. शाहरुख के घर फराह और किंग खान दोनों अर्जुन रामपाल को देखकर उन्हें बाथरूम में खींचकर ले गए. फिर दरवाजा बंद कर दिया और उन्हें फिल्म की स्टोरी सुनाई. शुरुआत में अर्जुन ने इस रोल के लिए मना कर दिया. शाहरुख के मनाने के बाद अर्जुन का लुक टेस्ट हुआ और उन्होंने हां कर दी.
ओम शांति ओम की कहानी ही नहीं इसका म्यूजिक भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. इसे शाहरुख और दीपिका के करियर की ब्लॉकबस्टर हिट माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Race 4 की तैयार हो गई स्क्रिप्ट, क्या इस बार भी सलमान खान होंगे हीरो, जानें क्या बोले प्रोड्यूसर?
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में रणवीर शौरी को नहीं पहचान पा रहे कंटेस्टेंट, एक्टर का छलका दर्द, कहा- 'काम होता तो मैं...'
Source : News Nation Bureau