Advertisment

Race 4 की तैयार हो गई स्क्रिप्ट, क्या इस बार भी सलमान खान होंगे हीरो, जानें क्या बोले प्रोड्यूसर?

रेस 4 के चौथे पार्ट का ऐलान निर्माता रमेश तौरानीने कर दिया है. वहीं, सलमान खान रेस की फ्रैंचाइजी के साथ वापसी करेंगे या नहीं, इसे लेकर रमेश तौरानी ने क्या कहा, चलिए जानते हैं....

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan

salman khan ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Salman Khan in Race 4: फिल्म रेस (Race) और रेस 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. हालांकि इसके तीसरे पार्ट यानी रेस 3 (Race 3) काफी बेहतरीन नहीं रही थी. फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रिप्लेस कर दिया गया था और उनकी जगह सलमान खान (Salman Khan) ने ले ली थी. वहीं अब रेस 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. फिल्म के चौथे पार्ट का ऐलान निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने कर दिया है. वहीं, सलमान खान रेस की फ्रैंचाइजी के साथ वापसी करेंगे या नहीं, इसे लेकर रमेश तौरानी ने क्या कहा, चलिए जानते हैं....

सलमान को लेकर क्या बोले रमेश तौरानी ?

रमेश तौरानी ने रेस 4 (Race 4) की पुष्टि करते हुए कहा- 'अगली 'रेस' किस्त के लिए स्क्रिप्ट तैयार है. हम जल्द ही फिल्म की कास्टिंग की घोषणा करेंगे. कास्ट नई होगी. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि सलमान खान (Salman Khan) इसका हिस्सा होंगे या नहीं. यह फिल्म साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी. अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसका निर्देशन कौन करेगा.' मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान और सैफ एक साथ नजर आ सकते हैं. मेकर्स फिल्म के चौथे सीक्वल में सैफ अली खान की वापसी का प्लान बना रहे हैं. बता दें, ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था. दोनों मूवीज में सैफ अली खान हीरो थे. पहले पार्ट में विलेन अक्षय खन्ना बने थे, तो दूसरी में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल किया था.

'भूत पुलिस' और 'सोल्जर' के बनेंगे सीक्वल्स

इसके अलावा रमेश तौरानी ने बताया कि वह साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सोल्जर' (Soldier) का सीक्वल भी बनाएंगे. इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जोड़ी नजर आई थी और ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग साबित हुई थी. इसके अलावा रमेश तौरानी ने 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) का सीक्वल बनाने की बात भी कही. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसमें सैफल अली खान, (Saif Ali Khan) अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) नजर आए थे. 

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Salman Khan Saif Ali Khan bollywood movies Ramesh Taurani Diwali bash Race 4
Advertisment
Advertisment