एली अवराम के साथ रोमांस करते दिखेंगे आमिर खान, सामने आया पहला लुक

एली अवराम (Elli AvrRam) ने सोशल मीड‍िया पर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कोई जाने ना' के नए गाने का फर्स्ट लुक साझा किया है. इसमें आमिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

एली अवराम (Elli AvrRam) ने सोशल मीड‍िया पर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कोई जाने ना' के नए गाने का फर्स्ट लुक साझा किया है. इसमें आमिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Elli AvrRam and Aamir Khan

Elli AvrRam and Aamir Khan( Photo Credit : फोटो- @tseries.officia Instagram)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) का फैन्स बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. लंबे समय से वे फिल्मों से दूर हैं, इससे पहले वे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. अब वे जल्द ही फिल्म 'कोई जाने ना' (Koi Jane Na) गाने में नजर आने वाले हैं. इस गाने में वे एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) ने सोशल मीड‍िया पर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कोई जाने ना' के नए गाने का फर्स्ट लुक साझा किया है. इसमें आमिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो में आमिर और एली अवराम रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही तस्वीर पर कई बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisment

सामने आए लुक में आमिर ने एली को बाहों में भरा हुआ है. एक्टर का पूरा फेस तो नहीं दिख रहा है, लेकिन उनका अंदाज फैंस को दीवाना जरुर करने वाला है. आमिर के इस रोमांटिक अंदाज को देखकर अभी से फैंस दीवाने हो रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा कि Funn is just around the corner! A glimpse of #HarFunnMaula from #KoiJaaneNaMovie. Dropping on 10th March. गाना 10 मार्च को रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर पूरा किया एक साल, फैन्स के लिए शेयर किया वीडियो

आमिर इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बिजी हैं. लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर हमेशा बढ़ी हुई दाढ़ी-मूंछ और पगड़ी में नजर आए हैं, लेकिन अब इस डांस नंबर के लिए उन्होंने एकदम अलग गेटअप लिया हुआ है. एली के साथ उनकी जोड़ी पोस्टर में तो अच्छी लग रही है. 

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ की बर्थडे पार्टी में पहुंची श्रद्धा कपूर, Photos Viral

बता दें कि फिल्म ‘कोई जाने ना’को आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी निर्देशित कर रहे हैं. वो इस फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं, साथ ही अमीन हाजी आमिर के साथ ‘लगान’, ‘मंगल पांडे’ जैसी फिल्म में उनके साथ काम कर चुके हैं. ‘कोई जाने ना’फिल्म में अभिनता कुणाल कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. अभी तक इसकी रिलीज डेट को कोई घोषणा नहीं हुई है.

HIGHLIGHTS

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan Aamir Khan movie Elli AvrRam Elli AvrRam and Aamir Khan Koi Jane Na New Song Film Koi Jane Na
Advertisment