/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/14/priyankachopraonrrr-55.jpg)
Priyanka congratulates RRR team for the Golden Globes Nomination( Photo Credit : Social Media)
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और आज उनका नाम नामी हस्तियों में लिया जाता है. ऐसे में भारत के लोगों को एक्ट्रेस पर खूब गर्व होता है कि वो अपने देश का परचम बाहर देश जाकर भी लहरा रहीं हैं. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने एक भारतीय होने का फर्ज निभाया है. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की फिल्म 'आरआरआर' को गोल्डन ग्लोब्स 2023 के लिए नॉमिनेट कर लिया गया है. जिस पर एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- RRR के बाद तूफान बनकर आ रहे हैं Junior NTR, नई फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज
यह भी पढ़ें- जब ये फिल्म करने को तरसे SS Rajamouli, लेकिन नहीं मिला मौका
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज से 'आरआरआर' के नॉमिनेशन का पोस्टर स्टोरी पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'बधाई हो एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और आरआरआर मूवी की पूरी टीम.' उनकी ये स्टोरी तमाम पैपराजी के पेज से भी वायरल हो रही है. जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं.
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' ने अपनी कमाल की सिनेमाई भाषा के साथ वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में दो नामांकन अर्जित करने के बाद, लीड रोल में रहे राम चरण और जूनियर एनटीआर को फीचर किया गया, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. गौरतलब है कि 'आरआरआर' को सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (गैर-अंग्रेजी) और सर्वश्रेष्ठ गीत की दो अलग-अलग श्रेणियों के तहत नामांकित किया गया है. फिल्म की इस उपलब्धि पर इंडस्ट्री के तमाम लोग फिल्म की पूरी टीम को तरह-तरह से बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- RRR के दूसरे एक्टर Ram Charan के घर आने वाली है नन्ही खुशी, इस तरह फैंस को दी जानकारी
आपको बताते चलें कि 'आरआरआर' ने दुनियाभर में 1144 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं, तारीफों का सिलसिला तो आजतक बंद नहीं हुआ है. जिसके बाद फैंस इसके सीक्वल के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. बीते दिनों राजामौली ने पार्टी 2 के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि उन्हें एक जबरदस्त आईडिया मिल गया है. वो जल्द ही उस पर काम करना शुरू करेंगे.
HIGHLIGHTS
- 'आरआरआर' को गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स के लिए किया गया नॉमिनेट
- प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई
- इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी स्टोरी