Expecting baby : RRR के दूसरे एक्टर Ram Charan के घर आने वाली है नन्ही खुशी, इस तरह फैंस को दी जानकारी

साउथ स्टार राम चरण अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. लेकिन फिलहाल उनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
upasana ram charan

Ram Charan announces first childram( Photo Credit : Social Media)

साउथ स्टार राम चरण अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. लेकिन फिलहाल उनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है. वो ये है कि हाल ही में राम चरण ने पत्नी उपासना के साथ अपने पहले बच्चे की जानकारी दी है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी प्रेग्नेंट हैं. इस बारे में जानकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर खूब बधाई दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस जादूगर ने बदलकर रख दिया Ram Charan का लुक, देखकर फैंस हुए हैरान

राम चरण ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से दी है. जिसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर लिखा है, 'श्री हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं.' इसके साथ पोस्टर में कपल के माता-पिता का नाम भी लिखा है. उनकी इस पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

यह भी पढ़ें- Ram Charan और Junior NTR के बीच 3 दशकों से थी दुश्मनी, ऐसे हुई दोस्ती

गौरतलब है कि एक्टर राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' बीते दिनों ही रिलीज हुई थी. जिसमें आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर भी उनके साथ लीड रोल में हैं. पिछले महीने ही आलिया एक बच्ची की मां बनी हैं. जिसके बाद अब जल्द ही राम चरण के घर भी नन्ही सी खुशी आने वाली है. आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले ये खबर भी आई थी कि जनसंख्या न बढ़े, इसलिए ही कपल ने अभी तक बच्चे की प्लानिंग नहीं की थी. लेकिन अब ये अनाउंसमेंट सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही कपल के फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • राम चरण-उपासना के घर आने वाली है नन्ही खुशी
  • करने वाले हैं पहले बच्चे का स्वागत
  • इस तरह फैंस को दी जानकारी
Upasana pregnant Upasana Kamineni Konidela Ram Charan ram charan upasana pregnant
      
Advertisment