दीपिका सिंह ने मनाली ट्रांस पर किया डांस( Photo Credit : फोटो- @deepikasingh150 Instagram)
फेमस टीवी शो 'दीया और बाती' फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपने नए वीडियो से फैंस को हैरान कर दिया है. 'संध्या बहू' यानी दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अक्सर साड़ी और सूट पहनकर डांस करने वालीं दीपिका सिंह (Deepika Singh) इस वीडियो में ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में मनाली ट्रांस पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'छोटे बालों के लिए मेरा प्यार.' ब्लैक ड्रेस में डांस कर रहीं दीपिका को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस उनके नए लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. दीपिका नेहा कक्कड़ के फेमस सॉन्ग मनाली ट्रांस पर जबरदस्त अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं. दीपिका के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं वहीं फैंस दीपिका के डांस और नए लुक की तारीफ करते हुए भी नहीं थक रहे.
इस वीडियो से पहले दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपने कार में बैठे हुए एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अपना नया लुक दिखाया था. दीपिका सिंह (Deepika Singh) के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दीपिका सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी जगत में शो दीया और बाती से कदम रखा था. इस शो में दीपिका ने संध्या राठी का किरदार निभाया था. जो हलवाई के साथ शादी करने के बाद आईपीएस अफसर बनती है. इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.