Video: लॉस एंजलिस में प्रीति जिंटा ने घर में उगाए नींबू, अब करेंगी ये काम

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वालीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पल और अपने गार्डन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वालीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पल और अपने गार्डन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
preity zinta

प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @realpz Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों लॉस एंजलिस (Los Angeles) में मौसम के मजे ले रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वालीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पल और अपने गार्डन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने घर की खेती फैंस को दिखा रही हैं. वीडियो में प्रीती का नींबू का पेड़ बहुत सारे नींबुओं से लदा हुआ नजर आ रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर को हुआ कोरोना

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'घर की खेती.. लॉस एंजलिस में एक बार फिर लॉकडाउन लग गया है. मुझे बागवानी की तरफ लौटना और प्रकृति के साथ प्यार करना पसंद है. यह मेरा सकारात्मक रहने का तरीका है, जीवन की सरल चीजों की सराहना करना और पृथ्वी के साथ जुड़े रहना, क्योंकि जब जिंदगी आपको नींबू दे तो यह शिकंजी और नींबू का अचार बनाने का समय है. मैं जानती हूं कि कौन इस सब चीजों को देखकर गर्व महसूस करेगा, क्योंकि उन्होंने ही मुझे बागवानी करने के लिए प्रेरित किया. मां आपका धन्यवाद, आपको मेरा ढेर सारा प्यार.

यह भी पढ़ें: कंगना का जावेद अख्तर पर आया रिएक्शन, बोलीं- महान बनाकर दम लेंगे

वहीं इससे पहले प्रीति जिंटा ने लॉस एंजलिस के खाली सड़क की तस्वीर शेयर की थी. क्रिसमस से पहले लॉस एंजलिस (Los Angeles) शहर में लॉकडॉउन लग गया है. प्रीति की तस्वीर में लॉस एंजलिस की खाली सड़क नजर आ रही है. साथ ही क्रिसमस को लेकर पीछे सजावट भी दिख रही है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'लॉस एंजलिस में सड़के फिर खाली हो गई हैं. और तीन हफ्तों का लॉकडाउन. मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ये एकबार फिर हो गया है. सभी अपना ख्याल रखें. सभी सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहने.'

Source : News Nation Bureau

Preity Zinta Preity zinta video
Advertisment